बिहार में पशु कारोबारी से 19 लाख रुपये की लूट, लुटेरों ने ड्राइवर को मारी गोली

Bihar Crime: घायल व्यवसायी को मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल पावापुरी (नालंदा) में भर्ती कराया गया है. उसकी पहचान खगड़िया जिले के मानसी निवासी सरवर मास्टर के रूप में की गई है.

By Ashish Jha | January 27, 2025 12:59 PM

Bihar Crime: नवादा. बिहार के नवादा में सोमवार (27 जनवरी, 2025) की सुबह एक पशु व्यवसायी से बदमाशों ने रुपये लूट लिए. दावा किया जा रहा है कि 19 लाख रुपये की लूट हुई है. बदमाशों ने कई राउंड गोली भी चलाई. एक गोली पशु व्यवसायी के ड्राइवर पर चलाई गई. घटना शाहपुरा थाना क्षेत्र से महज 500 मीटर की दूरी की है. व्यवसायी के घायल ड्राइवर को मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल पावापुरी (नालंदा) में भर्ती कराया गया है. उसकी पहचान खगड़िया जिले के मानसी निवासी सरवर मास्टर के रूप में की गई है.

पशु खरीदने जा रहे थे कारोबारी

मिली जानकारी के अनुसार बिहार के नवादा जिले में सोमवार सुबह ताबड़तोड़ फायरिंग कर लुटेरों ने खगड़िया के व्यापारियों के 19 लाख रुपये लूट लिए. अज्ञात लुटेरों ने सड़क किनारे खड़ी बोलेरो गाड़ी में तोड़फोड़ कर ड्राइवर को गोली मार दी. इसके बाद गाड़ी में रखा रुपयों से भरा बैग लूटकर फरार हो गए. खगड़िया के पांच व्यापारी शाहपुर पशु मेले में खरीदारी करने आए थे. सुबह के समय चाय पीने के लिए यहां रुके थे. व्यापारी जब चाय पी रहे थे, तभी यह वारदात हुई. यह वारदात शाहपुर थाना क्षेत्र से 200 मीटर की दूरी पर घटी. गोली लगने से ड्राइवर घायल हो गया है, उसे पावापुरी रेफर किया गया है. ड्राइवर खगड़िया जिले के महेशपुर का रहनेवाला है.

ड्राइवर की हालत खतरे से बाहर

सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू की. मौके से 7-8 खोखे बरामद हुए हैं. अपराधियों की पहचान की जा रही है. आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. एसपी नेबताया कि सुबह करीब 7 से 7.30 के बीच यह घटना हुई. सभी पशु व्यापारी बोलेरो गाड़ी में सवार होकर नवादा आए थे. जब वे चाय पीने के लिए रुके तब उनका ड्राइवर गाड़ी में शीशा लगाकर सो रहा था. तभी चार अपराधी बाइक पर सवार होकर वहां पहुंचे. उन्होंने हवाई फायरिंग कर दहशत फैलाई और फिर गाड़ी का शीशा तोड़कर ड्राइवर को कंधे पर गोली मार दी. फिर गाड़ी में रखे रुपयों से भरा बैग लूटकर फरार हो गए. ड्राइवर की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.

Also Read: एक माह में तीन एनकाउंटर, चार अपराधी ढेर, नये डीजीपी के आते ही बिहार पुलिस ने बदले तेवर

Next Article

Exit mobile version