Bihar Crime: बिहार के सरकारी हॉस्पिटल में छलका जाम, पुलिस ने 5 स्वास्थ्यकर्मियों पर लिया एक्शन
Bihar Crime: पुलिस ने 5 स्वास्थ्यकर्मियों को शराब पीने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है. हालांकि सभी को जमानत मिल गयी है, लेकिन मामला उजागर होनेके बाद अब यह मामला सुर्ख़ियों में बना हुआ है.
Bihar Crime:कैमूर. बिहार में शराबबंदी होने के बावजूद हर जगह शराब की बरामदगी हो रही है. कभी स्कूल तो कभी कॉलेज में शराब पार्टी की सूचना आती रहती है. ताजा मामला कैमूर के स्वास्थ्य केंद्र का है. सदर अस्पताल भभुआ में जमकर शराब पार्टी हुई. पुलिस को जब इस पार्टी की खबर लगी तो पुलिस ने 5 स्वास्थ्यकर्मियों को शराब पीने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है. हालांकि सभी को जमानत मिल गयी है, लेकिन मामला उजागर होनेके बाद अब यह मामला सुर्ख़ियों में बना हुआ है.
सभी आरोपितों को मिली जमानत
घटना के संबंध में बताया जाता है कि सदर अस्पताल भभुआ में पांच लोगों का शराब पार्टी करते हुए एक वीडियो शनिवार को तेजी से वायरल हुआ था. वीडियो वायरल होते ही जिला प्रशासन हरकत में आई और सदर अस्पताल भभुआ से शराब पार्टी करने वाले कुल पांच स्वास्थ्यकर्मियों को गिरफ्तार कर लिया गया. इन लोगों को शराब पीने के जुर्म में गिरफ्तार किया गया, लेकिन सदर अस्पताल के अंदर से शराब की खाली बोतल बरामद नहीं हुई. उत्पाद निरीक्षक गुंजेश कुमार ने इन सभी आरोपियों को शराब पीने के जुर्म में गिरफ्तार करने के बाद न्यायालय में पेश किया, जहां से सभी आरोपितों का बेल भी आसानी से हो गया.
जन्मदिन के पार्टी में ठलका था जाम
वायरल वीडियो 21 नवंबर की रात की बताई जा रही है. स्थानीय मीडिया रिपोर्टों के अनुसार सदर अस्पताल भभुआ के सिटी स्कैन सेंटर में शामिल कर्मी समीर कुमार के जन्मदिन का मुर्गा और दारू के साथ जश्न मना रहे थे. इसका वीडियो किसी ने बनाकर वायरल कर दिया था. गिरफ्तार सभी कर्मी सिटी स्कैन सेंटर के ही स्टाफ बताये जा रहे हैं.
Also Read: Bihar Land Survey: नाकाफी रही ट्रेनिंग, सरकार सर्वे कर्मियों को अब देगी कैथी लिपि की किताब