भूतपूर्व राज्यपाल के पोते व राजद नेता के घर पर अपरधियों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग, CCTV कैमरे में कैद हुई पूरी घटना

बिहार में अपराधी बेखौफ हो गये हैं. पटना सिटी के मेहंदीगंज थाना क्षेत्र में हथियार से लैश अपराधियों ने देर रात राजद नेता के घर पर हमला बोल दिया. अपराधियों के निशाने पर RJD नेता आनंद भगत थे. हालांकि किसी भी तरह के जान-माल की हानि नहीं हुई लेकिन अपराधियों का यह बढ़ा हुआ मनोबल चिंता का विषय बना हुआ है. हमले की पूरी घटना CCTV कैमरे में कैद हो चुकी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 15, 2021 10:25 AM

बिहार में अपराधी बेखौफ हो गये हैं. पटना सिटी के मेहंदीगंज थाना क्षेत्र में हथियार से लैश अपराधियों ने देर रात राजद नेता के घर पर हमला बोल दिया. अपराधियों के निशाने पर RJD नेता आनंद भगत थे. हालांकि किसी भी तरह के जान-माल की हानि नहीं हुई लेकिन अपराधियों का यह बढ़ा हुआ मनोबल चिंता का विषय बना हुआ है. हमले की पूरी घटना CCTV कैमरे में कैद हो चुकी है.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, रविवार की रात करीब 11 बजे पटना सिटी के मेहंदीगंज थाना क्षेत्र के ब्रह्म स्थान के पास हथियार से लैश अपराधी बाइक से RJD नेता आनंद भगत के घर पहुंचे. बदमाशों ने राजद नेता के घर पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. बताया जा रहा है कि निशाने पर राजद नेता ही थे जो बाल-बाल बच गये.

राजद नेता ने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी जिसके बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन किया. इस दौरान पुलिस ने तीन खाली खोखे भी मौके पर से बरामद किये. अपराध की यह घटना वहां के सीसीटीवी में कैद हो गयी है. पुलिस अब अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी भी कर रही है.वहीं थाना के बेहद करीब ही ऐसे वारदातों के घटित होने पर राजद नेता ने सवाल उठाया है.

Also Read: BREAKING: बिहार के किशनगंज में घर में लगी भीषण आग, चपेट में आया पूरा परिवार, चार बच्चों सहित 5 लोगों की मौत

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, राजद नेता जब रात को अपने छत पर टहल रहे थे तो बाइक पर सवार चार अपराधियों ने उन्हें टारगेट कर उन पर गोलीबारी शुरू कर दी.हालांकि गोली उन्हें छू नहीं सकी और घर के बालकनी के शीशे में लगी. गौरतलब है कि आनंद भगत के दादा बलिराम भगत राजस्थान के राज्यपाल रह चुके हैं. आनंद भगत ने अपनी सुरक्षा की मांग भी की है.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Next Article

Exit mobile version