पटना में मद्य निषेध विभाग की बड़ी कार्रवाई, डाक विभाग की गाड़ी से शराब तस्करी करते 6 गिरफ्तार

Bihar Crime News: बिहार की राजधानी में रविवार को पटना में मद्य निषेध विभाग ने लाखों की शराब के साथ तीन ठिकानों से 6 शराब तस्करों को पकड़ा है. आरोपी डार्क पार्सल के नाम से पिकअप वैन में शराब तस्करी करते थे.

By Anshuman Parashar | August 25, 2024 7:28 PM

Bihar Crime News: बिहार की राजधानी में रविवार को पटना में मद्य निषेध विभाग ने लाखों की शराब के साथ तीन ठिकानों से 6 शराब तस्करों को पकड़ा है. आरोपी डार्क पार्सल के नाम से पिकअप वैन में शराब तस्करी करते थे. शराब तस्करों के खिलाफ उत्पाद विभाग की टीम ने तीन गाड़ियों से देशी शराब की बड़ी खेप को जब्त किया है. हैरानी की बात है कि पटना पुलिस को इसकी भनक तक नहीं थी.

10 लाख की शराब बरामद

पटना में रविवार को उत्पाद विभाग की टीम ने तीन गाड़ियों से शराब की बड़ी खेप को जब्त किया है. आरोपी डार्क पार्सल के नाम से पिकअप वैन में शराब तस्करी करते थे।जब्त शराब की कीमत 10 लाख के आसपास की है. आरोपियों  ने उत्पाद विभाग और पुलिस को झांसा देने के लिए डाक पार्सल वैन का इस्तेमाल किया था. हालांकि तीन अलग अलग जगह में हुई कार्रवाई में डाक पार्सल वैन गाड़ी के अतिरिक्त एक इनोवा और एक पिकअप को जब्त किया गया.

Also Read: चिराग पासवान को फिर से LJPR की कमान, झारखंड में 28 सीटों पर चुनाव लड़ने का दावा

बरामद हुए शराब का विवरण

पटना उत्पाद विभाग ने 5020 टेट्रा पैक अंग्रेजी शराब से भरे 116 कार्टन बरामद किया है. जब्त शराब में 450 लीटर देसी शराब भी बरामद हुए है. आरोपियों ने गाड़ी में शराब रखने के लिए तहखाना बनया था, जिसे पटना उत्पाद विभाग ने नाकाम कर दिया. तस्करों को गिरफ्तार कर लिया गया है. छापेमारी के दौरान छह लोगों की गिरफ्तारी हुई है। जिसमें पुलिस और उत्पाद विभाग आगे की कार्रवाई में जुटी है. 

Next Article

Exit mobile version