पटना में बच्चों के विवाद में इलाका बना रणक्षेत्र, चलीं ताबड़तोड़ गोलियां, एक मासूम की मौत

Bihar Crime News: पटना के फुलवारीशरीफ गौरीचक थाना क्षेत्र का बीबीपुर गांव गुरुवार की देर शाम अचानक गोलियों की तड़तड़ाहट से थर्रा उठा. गोलीबारी में 12 साल के एक बच्चे की मौत हो गयी. जबकि एक महिला समेत दो लोग गोली लगने से जख्मी हो गये.

By Abhinandan Pandey | October 4, 2024 10:35 AM
an image

Bihar Crime News: पटना के फुलवारीशरीफ गौरीचक थाना क्षेत्र का बीबीपुर गांव गुरुवार की देर शाम अचानक गोलियों की तड़तड़ाहट से थर्रा उठा. गोलीबारी में 12 साल के एक बच्चे की मौत हो गयी. जबकि एक महिला समेत दो लोग गोली लगने से जख्मी हो गये. गौरीचक थाना पुलिस को आक्रोशित गांव वालों ने गांव में घेर लिया और हंगामा करते हुए आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे. घटना के बाद बीबीपुर गांव में तनाव का माहौल बन गया है.

बता दें कि दो जातीय गुटों में बच्चों के झगड़े में मामूली से विवाद में बड़े लोग आकर भिड़ गये और एक बच्चे की जान चली गयी. घटना के बाद आरोपित घर छोड़कर फरार हो गये. घटना के बाद आसपास के कई थानों की पुलिस को गांव में बुला लिया गया.

दो पक्षों के विवाद में चली गोलियां, एक बच्चे की मौत

बताया जाता है कि गांव के भोली पासवान और मुन्ना राम के लड़कों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था. बीबीपुर गांव में अलग-अलग जातीय गुटों के बच्चों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया. देर शाम झगड़े में बड़े लोग भी आकर भिड़ गये. इस बीच एक पक्ष ने गोलीबारी शुरू कर दी. गोलीबारी में राजीव पासवान का पुत्र गोलू कुमार गोली लगने से गंभीर रूप से जख्मी हो गया. साथ में एक महिला सुनीता देवी व एक अन्य व्यक्ति भी जख्मी हो गया. घायलों को लोग स्थानीय अस्पताल लेकर पहुंचे जहां से पटना रेफर कर दिया गया. जहां गोलू की मौत हो गयी.

Also Read: टाटानगर जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस पर बिहार में पथराव, कोच का शीशा टूटा…

पुलिस ने क्या कहा?

गांव में पहुंची पुलिस को लोगों ने बताया कि साधु नाम का व्यक्ति अपने साथियों के साथ बस्ती पर चढ़ाई कर दी और अंधाधुंध गोलीबारी की. गोलीबारी का आरोपित साधु जमीन के खरीद बिक्री के कारोबार से जुड़ा है. गौरीचक थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि दो पक्षों के बच्चों के बीच झगड़ा हुआ इसके बाद एक पक्ष ने गोलीबारी की है जिसमें 12 साल के गोलू की गोली लगने से मौत हो गयी. वहीं एक महिला और एक अन्य व्यक्ति भी जख्मी हुआ है. पुलिस गांव वालों और परिवार वालों से पूछताछ के आधार पर गोली चलाने वालों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी कर रही है.

ये वीडियो भी देखें

Exit mobile version