Bihar Crime News: आधी रात कारोबारी के घर पर ताबड़तोड़ फायरिंग, रंगदारी नहीं देने पर बदमाशों ने किया हमला
Bihar Crime News: रंगदारी का विरोध करने पर कुछ बदमाशों ने आधी रात को कारोबारी के घर पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. इससे इलाके में सनसनी फैल गई है. पुलिस ने मौके से तीन खोखा बरामद किया है. मामले की जांच की जा रही है.
Bihar Crime News: बिहार में एक बार फिर बदमाशों का तांडव देखने को मिला है. बदमाश एक के बाद एक आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला राजधानी पटना के नौबतपुर का है, जहां अपराधियों ने रंगदारी नहीं देने पर कारोबारी के घर पर ताबड़तोड़ फायरिंग की है. पुलिस ने मौके से 3 खोखे बरामद किए हैं. फिलहाल पुलिस मामले में जांच कर रही है. जानकारी के अनुसार, अपराधियों ने थाने से महज आधे किमी की दूरी पर इस घटना को अंजाम दिया है.
मौके से तीन खोखे बरामद
दरअसल, राजधानी पटना के नौबतपुर में रंगदारी नहीं देने पर कुछ बदमाशों ने किराना दुकानदार के घर पर अंधाधुंध फायरिंग की है. घटनास्थल से तीन खोखे बरामद हुए हैं. जांच में कारोबारी के घर के दीवारों पर गोली के निशान मिले हैं. गोलीबारी की घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है. पुलिस के मौके पर पहुंचने से पहले ही बाइक सवार बदमाश हथियार लहराते हुए बिहटा सरमेरा रोड होते हुए फरार हो गए.
बिहार क्राइम की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
आधी रात पहुंचे बदमाश
पूरी घटना नौबतपुर थाने से करीब आधा किलोमीटर दूर स्थित शिव मन्दिर के पास कारोबारी मैन प्रसाद के घर पर की है. बदमाशों ने रविवार की रात फायरिंग की गई. बताया जा रहा है कि कई दिनों से बदमाश कारोबारी से रंगदारी मांग रहे थे. रंगदारी नहीं देने पर अपराधी बाइक से पहुंचे और ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. इससे पूरा परिवार दहशत में है. वहीं, थानाध्यक्ष ने बताया कि फायरिंग की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची थी. दुकानदार ने लिखित शिकायत दी है. घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है. पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.