9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना के मसौढ़ी में लोहा व्यवसायी की गोली मारकर हत्या, दुकान बंद कर लौटने के क्रम में घटना को दिया अंजाम

Bihar Crime News: पटना जिला के मसौढ़ी लहसुना थाना स्थित उसमानचक के पास शुक्रवार की देर शाम लोहा व्यवसायी सह उसमानचक निवासी स्वर्गीय बाबूलाल सिंह के पुत्र अभय सिंह को दो बाइक पर सवार चार बदमाशों ने गोलियों से छलनी कर दिया. जिससे उनकी मौत हो गई.

Bihar Crime News: पटना जिला के मसौढ़ी लहसुना थाना स्थित उसमानचक के पास शुक्रवार की देर शाम लोहा व्यवसायी सह उसमानचक निवासी स्वर्गीय बाबूलाल सिंह के पुत्र अभय सिंह को दो बाइक पर सवार चार बदमाशों ने गोलियों से छलनी कर दिया. जिससे उनकी मौत हो गई.

बताया जा रहा है कि अभय सिंह को छह गोली लगी है. गोली मारकर भागने के क्रम में बदमाशों ने पांच राउंड फायरिंग भी की. अपने गांव से चंद कदम की दूरी पर गोली लगने से जख्मी अभय सिंह को आसपास के लोगों ने पहचान लिया और इसकी सूचना उनके परिजनों को दी. परिजन ग्रामीणों के सहयोग से पटना के एक निजी हॉस्पिटल लेकर गए, जहां पहुंचने के पहले ही अभय सिंह की मौत हो गई.

मूल रूप से दानापुर कोथमा के रहने वाले थे अभय

व्यवसायी अभय सिंह मूलरूप से दानापुर कोथमा के रहने वाले थे, लेकिन बाद में गोतिया के बंटवारा के बाद वे पूरे परिवार के साथ उसमानचक में रह रहे थे. मसौढ़ी तारेगना गोला में लोहा, छड़ एंगल, करकट के बड़े व्यवसायी थे. प्रतिदिन की तरह शुक्रवार को भी दुकान बंद कर घर जा रहे थे. इसी बीच गांव के पहले एक यात्री शेड के पास दो बाइक पर सवार चार बदमाशों ने गोलियां से छलनी कर दिया.

ये भी पढ़ें: नवादा में तेज रफ्तार से आ रही बाइक ने खड़ी ट्रक में मारी जोरदार टक्कर, मौके पर हीं युवक की मौत

बदमाशों का मकसद लूटपाट नहीं, हत्या था

घटना स्थल पर मृतक का रकम से भरा बैग व हाथ में पहने कीमती ब्रेसलेट व गले में पहने चैन को बदमाशों ने छुआ तक नहीं है. इससे यह स्पष्ट होता है कि बदमाशों का मकसद लूटपाट करना नहीं था. प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो बदमाश मौके पर 10 से 12 राउंड गोलियां चलाए हैं. मृतक का फिलहाल सीने व पेट में गोली लगने का निशान दिखा है.

पुलिस ने क्या कहा ?

सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे एसडीपीओ नभ वैभव और लहसुना पुलिस घटनास्थल पर छानबीन की. जहां से दो खोखा बरामद किया गया है. एसडीपीओ-1 नभ वैभव ने बताया कि अभय की हत्या का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पाया है. पटना से एसएफएल व डाॅग स्क्वायड कि टीम बुलाई गई है. जांच के बाद कुछ स्पष्ट हो पायेगा.

 बांग्लादेश में चल रहा है आरक्षण के लिए प्रदर्शन, अबतक गई 35 से ज्यादा जान, देखें वीडियो

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें