Bihar Crime: गजल के प्रसिद्ध गायक जगजीत सिंह की एक मशहूर गजल है….’ना उम्र की सीमा हो ना जन्म का बंधन. जब प्यार करे कोई तो देखे केवल मन’. कुछ इसी तरह का वाकया राजधानी पटना से प्रकाश में आया है. इस कहानी में चार बच्चे की मां ने ना तो प्रेमी की उम्र देखी और न ही समाज का बंधन. प्यार ने जब असर दिखाना शुरू किया तो इसका अंत यमराज के दरवाजे पर जाकर हुई. यानी प्रेमी जोड़े की मौत पर हुई.
मामला पटना से सटे फतुहा के त्रिवेणी गंगा घाट की है. यहां एक प्रेमी जोड़े ने पहले एक दूसरे के बाहों में बांह डालकर जीने-मरने की कसमें खाई. फिर खौफनाक कदम उठाया. कदम भी ऐसा उठाया जिसका अंत यमराज के दरवाजे पर जाकर होती है. दरअसल, त्रिवेणी गंगा घाट पर जहानाबाद के हुलासगंज का निवासी प्रेमी और नालंदा के हिलसा थाना क्षेत्र निवासी प्रेमिका, जो चार बच्चों की मां थी. एक दूसरे से मिलने के लिए पहुंचे थे. कुछ देर एक दूसरे से बात की और फिर जमीन पर गिरकर तड़पने लगे. आनन-फानन में लोगों ने दोनों को इलाज के लिए पास के अस्पताल में दाखिल करवाया. जहां चिकित्सकों दोनों को बचाने में नाकाम रहे. पुलिस और स्थानीय लोगों के मुताबिक दोनों ने प्यार के इम्तिहान में फेल होने के बाद ऐसा कदम उठाया.
ये भी पढ़ें: पटना में बदमाशों ने युवक की हत्या कर चेहरे से स्किन को चाकू से निकाला, शव को देखकर पुलिस के हाथ-पांव फूले
जानकारी के मुताबिक प्रेमी युवक की पहचान जहानाबाद के हुलासगंज का निवासी टनटन के रूप में हुई है. जबकि प्रेमिका (महिला) की पहचान नालंदा जिले के हिलसा थाना क्षेत्र निवासी के रूप में हुई है. महिला की उम्र लगभग 35 साल है. जबकि प्रेमी की उम्र 25-26 साल है. दोनों फोन पर संपर्क कर एक दूसरे से मिलने के लिए फतुहा के त्रिवेणी गंगा घाट पर पहुंचे हुए थे. जहां दोनों ने जहर खाकर जान दे दी.
घटना के बाद से पटना समेत प्रेमी युवक के घर जहानाबाद, प्रेमिका के घर नालंदा में हड़कंप मचा हुआ है. मृतक के परिजनों को रो-रोकर बुरा हाल है. मृतक महिला के चार छोटे-छोटे बच्चे थे. घटना की जानकारी मिलने के बाद सभी बच्चे रो-रोकर परेशान है. सबसे छोटे बच्चे को तो यह पता भी नहीं है कि उसकी मां ने प्यार के चक्कर में मौत को गले लगा लिया है. इधर, मामले की सूचना मिलने के बाद फतुहा पुलिस ने जहानाबाद और नालंदा पुलिस को मामले की जानकारी दे दी है. पुलिस ने बताया कि प्रेम प्रसंग में युवक और महिला ने जहर खाकर जान दी है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के लिए भेज दिया गया है. फिलाहल जांच-पड़ताल जारी है.