बिहार में प्रेम-प्रसंग में मर्डर, पूर्णिया में महिला तो समस्तीपुर में प्रेमिका के पिता को मौत के घाट उतारा
Bihar News: बिहार में प्रेम प्रसंग में हत्या के कई मामले सामने आ रहे हैं. पूर्णिया और समस्तीपुर में अलग-अलग घटना में दो लोगों को मौत के घाट उतार दिया गया. जानिए दोनों घटना के बारे में...
बिहार में प्रेम-प्रसंग में हत्या के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. पूर्णिया और समस्तीपुर में भी अलग-अलग घटना में दो लोगों की हत्या हुई है. पूर्णिया में प्रेम-प्रसंग में एक महिला की हत्या करके शव को बहियार में फेंक दिया गया. मृतका से शादी करने के लिए एक युवक लगातार दबाव बना रहा था. वहीं युवती का शव मिलने से सनसनी फैली है. उधर, समस्तीपुर में एक सनकी ने अपनी प्रेमिका के पिता की हत्या चाकू मारकर कर दी.
पूर्णिया में प्रेम प्रसंग में युवती की हत्या
पूर्णिया जिला के धमदाहा में प्रेम-प्रसंग में एक महिला की हत्या का मामला सामने आया है. शनिवार को धमदाहा थानाक्षेत्र के किशनपुर बलुआ पंचायत के कुकरौन नम्बर 01 वार्ड 07 के सत्संग भवन के पास बहियार में एक युवती का शव पड़ा मिला. एक ग्रामीण महिला की जब नजर शव पर पड़ी तो उसकी पहचान कुकरोन नम्बर 01 निवासी मनोरमा देवी की पुत्री सोनी कुमारी (24) के रूप में हुई . जिसके बाद ग्रामीण ने युवती के परिजन को इसकी सूचना दी. एसडीपीओ संदीप गोल्डी ने बताया कि प्रथमदृष्टया यह हत्या का मामला प्रतीत होता है.
ALSO READ: बिहार में जीते हुए पैक्स अध्यक्षों पर हो रहे हमले, किसी को कार में तो किसी को घर में घुसकर मारी गोली
मृतका से शादी के लिए जिद कर रहा था आरोपी
मृतका की मां ने पुलिस को बताया कि बालूटोल कसमरा निवासी कुछ युवक उसकी बेटी के पीछे पड़े थे. उनमें एक युवक कई बार उसे धमकी दे रहे थे कि मृतका सोनी की शादी उसके साथ करा दे. वह हथियार दिखाकर मर्डर की भी धमकी देता था. मृतका के पिता ने कुछ गांव वालों की भी भूमिका इसमें बतायी. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
समस्तीपुर में प्रेमिका के पिता को प्रेमी ने मौत के घाट उतारा
इधर, प्रदेश की एक अन्य घटना समस्तीपुर जिले की है जहां सिंघिया थाना क्षेत्र के विष्णुपुर डीहा गांव में प्रेमिका के पिता को प्रेमी ने मौत के घाट उतार दिया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. मृतक संजय कुमार सिंह की पत्नी शोभा देवी ने पुलिस को बताया कि आरोपी गौतम रात करीब 11 बजे उसके घर की तरफ आया. उसके पति संजय की कहासुनी भी उससे हुई. इसी दौरान गौतम ने चाकू मारकर संजय की हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि हत्या के आरोपी गौतम का मृतक संजय की बेटी से प्रेम प्रसंग चल रहा था. जिसका संजय लगातार विरोध कर रहा था.