बिहार में युवती के 5 टुकड़े करके दो बोरी में ठूंसा शव, लड़की की भी आंखें निकालकर हत्यारों ने खेत में फेंकी लाश

Bihar Crime News: बिहार में दो शव क्षत-विक्षत हालत में मिले हैं जिससे हड़कंप मचा हुआ है. महिला के शव के पांच टुकड़े किए गए. जबकि किशोरी की आंख बाहर निकाल ली गयी.

By ThakurShaktilochan Sandilya | February 2, 2025 9:31 AM

Bihar Crime News: कोसी-सीमांचल क्षेत्र में एक युवती और एक किशोरी की बेरहमी से हत्या कर दी गयी. क्षत-विक्षत हालत में दोनों का शव बरामद किया गया है. सुपौल में महिला का शव दो बोरियों में कई हिस्सों में बरामद हुआ. शव का सिर गायब है. वहीं किशनगंज में एक किशोरी का शव बरामद किया गया. किशोरी के शरीर पर धारदार हथियार से कई बार वार के निशान मिले. हत्यारों ने उसकी आंखें बाहर निकाल दी है. दोनों शव को पुलिस ने बरामद कर लिया है.

सुपौल में महिला का शव के कई टुकड़े दो बोरे में मिले

सुपौल के नदी थाना क्षेत्र अंतर्गत कदमाहा पंचायत के वार्ड नंबर 11 स्थित परड़ी गांव में बिहुल नदी किनारे एक युवती का शव बरामद किया गया. युवती का शव दो बोरियों में बंद मिला. युवती के शरीर के पांच टुकड़े कर दिए गए थे और बोरे में बंद करके नदी किनारे फेंक दिया गया था. जब ग्रामीणों को तेज दुर्गंध आने लगी तो वहां भीड़ लगी. बोरियों में शव के टुकड़े मिले तो पुलिस को इसकी सूचना दी गयी.

ALSO READ: बिहार के रेडलाइट एरिया से 26 महिला समेत 32 लोग गिरफ्तार, देह-व्यापार के दलदल से बाहर निकाली गयी 11 युवती

शव के सिर को ढूंढ रही पुलिस

नदी थानाध्यक्ष अमित कुमार टीम के साथ घटना स्थल पर पहुंचे. लगभग 100 मीटर के दायरे में दो अलग-अलग बोरियों से शव के कई टुकड़े पुलिस को मिले. शव जिस तरह से फूल चुका था उससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि करीब सप्ताह भर पहले हत्या की गयी होगी. वहीं पुलिस अब शव के सिर की तलाश कर रही है और आसपास के क्षेत्रों में गुमशुदगी की रिपोर्ट खंगाल रही है.

किशनगंज में बंगाल की किशोरी का मिला शव, हत्यारों ने आंख तक बाहर निकाला

इधर एक अलग घटना किशनगंज जिले की सामने आयी है. जहां पोठिया थाना क्षेत्र के उदगारा नयाबस्ती गांव में एक 16 वर्षीय किशोरी का शव मकई के खेत में मिला तो सनसनी फैल गयी. किशोरी की पहचान पश्चिम बंगाल के इस्लामपुर थाना क्षेत्र के लीनगर खैरबारी गांव निवासी रहीम की बेटी रहीमा बेगम के रूप में हुई है. शव मिलने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. किशोरी के गर्दन एवं शरीर पर धारदार हथियार से वार करने के बाद के जख्म के निशान मिले. किशोरी की आंख भी हत्यारों ने नष्ट कर दिया था. पुलिस घटना की जांच कर रही है.

Next Article

Exit mobile version