Bihar Crime News:गर्दनीबाग पेट्रोल पम्प लूटकाण्ड में पुलिस को बड़ी सफलता, एक अपराधी गिरफ्तार

Bihar Crime News:बिहार की राजधानी पटना के गर्दनीबाग मे 2 अप्रैल 2024 को हुए पेट्रोल पम्प लूटकाण्ड का पुलिस ने 48 घंटे के भीतर सफल उद्भेदन करते हुए एक अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है.

By Ravi Ranjan | April 5, 2024 7:04 PM

Bihar Crime News: पटना के गर्दनीबाग मे 2 अप्रैल 2024 को हुए करीब 33 लाख के पेट्रोल पम्प लूटकाण्ड मे पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है. पुलिस उपाधीक्षक,सचिवालय के नेतृत्व मे बनी स्पेशल टीम ने 48 घंटों के भीतर हीं सीसीटीवी फुटेज और अन्य तकनीकों के आधार पर एक अपराधी संदीप कुमार (पिता नागेन्द्र शर्मा, बिशुनपुर पकड़ी,बेऊर,पटना) को गिरफ्तार कर लिया है. अग्रतर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने उससे इस मामले मे जब पूछताछ शुरू की तो उसने लूट की इस घटना मे अपनी संलिप्तता को स्वीकार करते हुए अपने अन्य कुछ साथियों के साथ मिलकर इस घटना को अंजाम देने की बात कबूली है. संदीप कुमार ने अपने स्वीकारोक्ति बयान मे ये भी बताया है कि पेट्रोल पम्प से लूटे गए पैसों का बंटवारा इन सब के बीच किया गया तथा इसके और अन्य साथियों के हिस्से बंटवारे के बाद 7-7 लाख रुपये आए.

यह भी पढ़ें: पेट्रोल पम्प मालिक से 32 लाख 80 हजार रुपये की लूट

Next Article

Exit mobile version