पटना में पुलिस ने किया शराब तस्करों का भंडाफोड़, चार आरोपी हुए गिरफ्तार

Bihar Crime News: बिहार की राजधानी पटना के जक्कनपुरा थाना क्षेत्र से एक मामला सामने आया है. एक मकान से शराब तस्करों को गिरफ्तार किया गया है.

By Anshuman Parashar | August 6, 2024 6:12 PM

Bihar Crime News: बिहार की राजधानी पटना के जक्कनपुरा थाना क्षेत्र से एक मामला सामने आया है. एक मकान से शराब तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने करीब 4265 विदेशी शराब की बोतलें बरामद हुई है. चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. 

लगभग पांच लाख रुपए की शराब बरामद

पटना के जक्कनपुर थाना क्षेत्र के पास पुलिस ने शराब तस्करों का भंडाफोड़ किया है. एक घर से पुलिस ने चार शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है साथ ही 4265 विदेशी शराब की बोतलें भी बरामद हुई है. पुलिस को छापेमारी के दौरान करीब 1लाख 22हजार 900रुपए नकद पैसे मिले हैं. 4265 विदेशी शराब की कीमत लगभग 5 लाख रुपए है. 

पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी

पुलिस ने इस मामले की जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी एक घर में तस्करों द्वारा शराब छिपा कर रखा गया है. सूचना के आधार पर पुलिस की टीम ने नरेश सिंह गली में छापेमारी की. जिसमें पुलिस ने  अलग अलग ब्रांड की 4265 विदेशी शराब की बोतल  के साथ चार तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है. 

ये भी पढ़े : बिहार के 175 स्कूलों के प्राचार्यों को शिक्षा विभाग ने दी चेतावनी, नहीं किया ये कार्य तो होगी कार्रवाई

पुलिस को एक और आरोपी के तलाश में

तस्करों को गिरफ्तार करने के बाद जब पुलिस ने पूछताछ की तो मुख्य तस्कर सागर कुमार ने बताया कि ट्रेन और कार के जरिए उत्तर प्रदेश से शराब की तस्करी करते थे. शराब रखने के लिए किराए पर कमरा लिया था. उसी कमरे से डिलीवरी की जाती थी. पूछताछ में एक और आरोपी का नाम सामने आया है. जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस जुटी हुई है.

Next Article

Exit mobile version