Bihar Crime News: पटना में मुकेश सहनी की संदिग्ध मौत हो गयी है, इससे पहले श्याम सहनी मौत हुई थी. बतादें कि मुजफ्फरपुर में दो लोगों की संदिग्ध मौत से हड़कंप मच गया है. श्याम सहनी की मौत के बाद अब मुकेश सहनी की भी इलाज के दौरान पटना में मौत हो गई है. मृतक के परिजनों का कहना है कि इन दोनों की मौत शराब पीने से हुई है. इन दोनों की पहले आंखों की रोशनी गई फिर मौत हो गयी. इससे पहले भी छपरा और सीवान में जहरीली शराब पीने से कई लोगों की मौत हुई थी.
जानकारी के अनुसार हथौडी थाना क्षेत्र के डीह जीवर गांव में संदिग्ध स्थिति में दूसरी मौत हो गयी. परिवार वालों का कहना है कि शराब पीने के बाद तबीयत बिगड़ी और इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि मुजफ्फरपुर पुलिस इस बात को खारिज कर रही है. हालांकि एक के बाद एक दूसरी मौत ने प्रशासन को अब अंदर से बेचैन कर दिया है.
Also Read: Bihar News: युवक ने मेहनत-मजदूरी कर पत्नी को पढ़ाया, पुलिस में नौकरी लगते ही पति को छोड़ा
जिला प्रशासन का कहना है कि श्याम के परिजनों पोस्टमार्टम नहीं कराया. जिसे लेकर पूरे गांव के लोगों में प्रशासन के खिलाफ आक्रोश बढ़ रहा है. लोगों का कहना है कि जब पूरे गांव में चर्चा थी कि शराब पीने से मौत हुई है, तो जिला प्रशासन ने आखिरकार पोस्टमार्टम क्यों नहीं कराया. क्या प्रशासन जहरीली शराब से मौत पर पर्दा डालने में लगी है.
आरजेडी नेता का आरोप लगाया है कि प्रशासन ने करीब आधा दर्जन बीमार लोगों को गायब करवा दिया है. वहीं स्थानीय लोगों के अनुसार आधा दर्जन लोग विभिन्न जगहों पर इलाज कर रहे हैं. अब देखना होगा कि क्या मुकेश सहनी की संदिग्ध मौत के बाद जिला प्रशासन पोस्टमार्टम कराएगी?