Patna News: पटना में श्राद्धकर्म की भीड़ में छिपे थे शूटर, दो लोगों को उतारा मौत के घाट

Bihar Crime News: पटना के दानापुर में शनिवार की रात अपराधियों ने दो लोगों पर गोलीबारी कर दी. जिसमें छावनी परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष रंजीत कुमार उर्फ दही गोप और विकास उर्फ गोरख राय की मौत हो गई.

By Abhinandan Pandey | December 22, 2024 1:40 PM
an image

Bihar Crime News: पटना के दानापुर में शनिवार की रात अपराधियों ने छावनी परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष रंजीत कुमार उर्फ दही गोप और विकास उर्फ गोरख राय को अज्ञात अपराधियों ने गोली मार दी है. इस वारदात में गोरख की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं दही गोप ने अस्पताल में इलाज के दौरान रविवार सुबह दम तोड़ दिया. यह घटना दानापुर थाना क्षेत्र के पेठिया बाजार मोहल्ले की बताई जा रही है. दही गोप की मौत की पुष्टि एएसपी भानु प्रताप सिंह ने की है.

शनिवार की रात घटनास्थल से पुलिस ने खोखे और संदिग्ध हालत में सड़क किनारे खड़ी बाइक बरामद की है. एफएसएल की टीम ने घटनास्थल पर आकर जांच की. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और अपराधियों का पता लगाया जा रहा है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

श्राद्धकर्म में शामिल होने गए थे दही गोप

बता दें कि दही गोप एक श्राद्धकर्म में शामिल होने पेठिया बाजार गए हुए थे. पेठिया बाजार मोहल्ले में मनोज कुमार के पिता का श्राद्धकर्म था. जहां दही गोप को गोली मारी गई वहां से उनका घर काफी नजदीक है. मोहल्ले की गली के मोड़ पर काफी भीड़ थी. दही गोप और गोरख राय वहां खड़े होकर आपस में बातचीत कर रहे थे.

Also Read: सिपाही भर्ती परीक्षा में बड़ी कार्रवाई, पटना से दो और अभ्यर्थी गिरफ्तार…

इसी बीच शूटर भीड़ में शामिल हो हुए और नजदीक से दही गोप को गोली मार दी. उन्हें तीन से चार गोली मारने की बात सामने आ रही है. मिली जानकारी के अनुसार सभी गोलियां गर्दन और उसके ऊपर मारी गई थी. वहीं गोरख के सीने में अपराधियों ने गोली मारी है. पुलिस ने गोरख के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

Exit mobile version