Bihar News: SSP साहेब पटना में दिनदहाड़े शूटआउट, अपराधी के भागने के बाद पहुंची आपकी पुलिस

17 साल जेल में सजा काटने के बाद कुछ दिन पूर्व ही वो जेल से छूटकर बाहर आए थे. उनके चचेरे भाई अनूप सिंह ने बताया कि उनपर पहले भी हमला हुआ था. लेकिन, तब वे बच गए थे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 12, 2022 2:38 PM
an image

राजधानी पटना में एक बार फिर अपराधियों ने पुलिस को चुनौती दी है. सोमवार की सुबह 8.15 बजे एलसीटी घाट के पास बने बस पड़ाव पर एक व्यक्ति को गोलीमारकर हत्या कर दी. मामले की सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंचती इससे पहले अपराधी फरार हो गए. राजधानी पटना में पिछले कई दिनों में अपराध का ग्राफ काफी बढ़ गया है. अपराधियों ने लगातार एक के बाद एक घटना को अंजाम दे रहे हैं. लेकिन, पुलिस उनको गिरफ्तार नहीं कर पा रही है.

यह घटना सोमवार की सुबह की है. स्थानीय लोगों ने बताया कि तीन बाइक पर सवार होकर आए अपराधियों ने महावीर अस्पताल के ठीक बगल में स्थित बस पड़ाव पर बैठे पप्पू सिंह नामक व्यक्ति को गोलीमारकर फरार हो गए. आनन- फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इससे पहले ही उसकी मौत हो थी. पुलिस की माने तो अपराधियों ने उसे पांच गोली मारी है. पप्पू सिंह छपरा के रहने वाले थे. 17 साल जेल में सजा काटने के बाद कुछ दिन पूर्व ही वो जेल से छूटकर बाहर आए थे. उनके चचेरे भाई अनूप सिंह ने बताया कि उनपर पहले भी हमला हुआ था. लेकिन, तब वे बच गए थे. घटना की सूचना मिलने के बाद पटना पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है.

Exit mobile version