पटना से प्रेम कुमार अरेस्ट, बिहार STF का बड़ा एक्शन

Bihar Crime: गुप्त सूचना के आधार एसटीएफ की टीम ने पटना के शातिर बदमाश प्रेम कुमार उर्फ कागा को कंकड़बाग से अरेस्ट किया है, जबकि मुजफ्फरपुर के इनामी बदमाश विपेंद्र कुमार को उसके दो साथियों के साथ दबोचा है.

By Ashish Jha | January 18, 2025 8:58 AM
an image

Bihar Crime: पटना. बिहार एसटीएफ की टीम ने चार शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है. गुप्त सूचना के आधार एसटीएफ की टीम ने पटना के शातिर बदमाश प्रेम कुमार उर्फ कागा को कंकड़बाग से अरेस्ट किया है, जबकि मुजफ्फरपुर के इनामी बदमाश विपेंद्र कुमार को उसके दो साथियों के साथ दबोचा है. इन अपराधियों की पुलिस को काफी दिनों से तलाश थी. इन अपराधियों की गिरफ्तारी को पुलिस अपनी बड़ी सफलता मान रही है.

लूट समेत कई मामलों में थी तलाश

एसटीएफ की टीम ने पटना जिले के वांछित अपराधी प्रेम कुमार उर्फ कागा को कंकड़बाग थाना क्षेत्र से छापेमारी कर गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार बदमाश कंकड़बाग स्थित सागरमल ज्वेलर्स के स्टॉफ से हुए लूटकांड का मुख्य आरोपी था. उक्त अपराधी के विरूद्ध पटना एवं नालंदा जिले के विभिन्न थानों में लूट, डकैती एवं आर्म्स एक्ट सहित कई कांड दर्ज हैं. पुलिस को इसकर कई वर्षों से तलाश थी.

जिले का टॉप-10 अपराधियों में है विपेंद्र

एसटीएफ ने दूसरी कार्रवाई में मुजफ्फरपुर जिले का टॉप 10 एवं मोतिहारी जिला के बीस हजार का इनामी अपराधी विपेन्द्र कुमार को उसके दो अन्य सहयोगी के साथ गिरफ्तार किया है. इनके पास से एक स्कॉर्पियो, तीन मोबाइल फोन और 25,340 कैश बरमाद हुआ है. गिरफ्तार अपराधी विपेन्द्र कुमार के खिलाफ मुजफ्फरपुर एवं मोतिहारी जिले के विभिन्न थानों में लूट, डकैती एवं आर्म्स एक्ट सहित कई कांड दर्ज हैं.

Also Read: एक माह में तीन एनकाउंटर, चार अपराधी ढेर, नये डीजीपी के आते ही बिहार पुलिस ने बदले तेवर

Exit mobile version