Bihar Crime: बिहार की राजधानी स्थित अथमलगोला थाना क्षेत्र के थांबा गांव में सोमवार की शाम पति-पत्नी की हुई मौत का मामला अब हत्या में बदल चुका है. पति-पत्नी के अलावा एक युवक को भी अपराधियों ने मार डाला था. सभी के शरीर पर चाकू के निशान हैं. एक बच्चा और एक युवक घायल है. उनके सिर में भी चाकू मारा गया है. सोमवार की शाम सड़क पर चारों तरफ बिखरे खून को देखकर पुलिस को लगा था कि यह सड़क दुर्घटना है. फिर बाद में जब अनुसंधान शुरू किया गया तो, यह ट्रिपल मर्डर का मामला निकला. मृतक की पहचान मनीष कुमार, कंचन कुमारी और सुजीत कुमार के रूप में हुई है. मामला अथमलगोला थाना क्षेत्र के थंभा और बाजितपुर गांव के बीच का है. पुलिस के अनुसार मनीष कुमार अपनी पत्नी और बच्चे के साथ बाइक से घर जा रहे थे. रास्ते में उन्होंने कुछ लोगों को झगड़ते देखा, तो बीच बचाव करने लगे. इसी दौरान लड़ रहे युवकों ने उन लोगों पर हमला कर दिया. हत्या के बाद आरोपी शवों को सड़क पर ही छोड़कर भाग गये.
आपस में लड़ रहे लोगों को समझाना पड़ा मनीष को महंगा
पुलिस ने बताया कि फुलेलपुर गांव का नवीन कुमार अपने कुछ साथियों के साथ गांव के ही संजीत कुमार को पकड़ कर बाजितपुर जानी वाली सड़क के मोड पर ले आया. पुराने विवाद को लेकर नवीन ने संजीत पर चाकू से हमला कर दिया. इस दौरान संजीत चिल्लाने लगा. उसी वक्त मनीष कुमार अपनी पत्नी और छोटे बच्चे के साथ थांबा गांव लौट रहे थे. चीखने चिल्लाने की आवाज सुनकर बगल के गांव के होने के चलते उन्होंने चाकूबाजी कर रहे नवीन और उसके साथियों का विरोध किया. इसके बाद असामाजिक तत्वों ने मनीष और उसकी पत्नी कंचन देवी उनके छोटे बच्चे के ऊपर ताबड़तोड़ चाकू से हमला कर दिया. इसमें मनीष, कंचन, उनका बच्चा और संजीत गंभीर रूप से जख्मी हो गये. स्थानीय लोगों ने पहले पुलिस को सूचना दी फिर घायलों को इलाज के लिए बख्तियारपुर अस्पताल ले गये, जहां इलाज के दौरान कंचन देवी मनीष कुमार और संजीत कुमार की मौत हो गयी. वहीं, बच्चे का इलाज अस्पताल में चल रहा है. इस दौरान घायल नवीन का भी पुलिस इलाज करवा रही है.
घटना के बाद पहले सीमा विवाद को लेकर उलझी पुलिस, फिर बताया हादसा
स्थानीय लोगों ने बताया कि घटना की सूचना पाकर पहुंची पुलिस पहले तो घटना स्थल को दूसरे थाने का इलाका बताती रही और फिर कहा कि यह बाइक हादसा है. जब चाकू बाजी से घायल लोगों ने पुलिस को सच्चाई बताई, तो मामला हत्या का निकला. इसके बाद पुलिस ने घटनास्थल की घेराबंदी करते हुए स्वान दस्ता टीम को जांच में लगाया. इसके बाद फुलेलपुर गांव में छापेमारी करते हुए दो युवक को पूछताछ के लिए उठाया गया. मनीष के पिता संजय यादव के बयान के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है. घटना की गंभीरता को देखते हुए मंगलवार को बाढ़ -दो के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अभिषेक सिंह, ग्रामीण एसपी विक्रम सिहाद और पटना एसएसपी अवकाश कुमार थाना पहुंचे और पुलिस पदाधिकारी से बातचीत की. उन्होंने घटनास्थल का निरीक्षण भी किया. पुलिस पदाधिकारी का कहना है कि जल्द ही अपराध में शामिल अपराधी गिरफ्तार कर लिए जायेंगे.
Also Read: पटना-दानापुर जंक्शन से चलेंगी आठ जोड़ी महाकुंभ स्पेशल ट्रेनें, जानें सफर से पहले टाइम-टेबल