पटना में बैंक जा रहे व्यवसायी से 2 लाख रुपये की लूट, विरोध करने पर पीटा, वारदात सीसीटीवी में कैद
पटना में अपराधियों ने बैंक जा रहे एक व्यवसायी से दो लाख रुपयों से भरा बैग छिन लिया और मौके से फरार हो गए. अपराधियों ने व्यवसायी की पिटाई कर उन्हें घायल भी कर दिया.
Bihar Crime : पटना के खुसरूपुर थाना क्षेत्र के काली स्थान के पास दो अज्ञात बाइक सवार अपराधियों ने भुसकी निवासी चायपत्ती कारोबारी रामेश्वर प्रसाद से हथियार के बाल पर दो लाख रुपये लुट लिये. इतना ही नहीं अपराधियों ने पिस्टल की बट मारकर व्यवसायी को घायल कर दिया और फिर पिस्टल लहराते हुए गली के रास्ते ब्लॉक रोड केकी तरफ फरार हो गये. लूट की यह पूरी वारदात घटनास्थल के आस-पास के सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है.
मामले की जांच में जुटी पुलिस
घटना के बाद पीड़ित के परिजन ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी. सूचना पर स्थानीय थानाध्यक्ष अरविन्द कुमार एवं फतुहां एसडीपीओ पंकज कुमार दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और मामले की छानबीन में जुट आगे. पुलिस ने जब आस-पास के कैमरों को खंगाला तो घटना में शामिल दोनों लुटेरे का चेहरा साफ दिखा जिसकी शिनाख्त के लिए पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है.
सीसीटीवी में रिकार्ड हुई वारदात
सीसीटीवी फूटेज में साफ देखा जा सकता है कि दोनों लुटेरे व्यवसायी के घर के पास अपनी बाइक लगाकर खड़े थे. उनकी नीले रंग की बाइक में नंबर प्लेट भी नहीं था. घटना के बाद पिस्टल लहराते हुए फोरलेन की तरफ भागते हुए भी अपराधियों का वीडियो सीसीटीवी में रिकार्ड हो गया.
बैंक में पैसे जमा कराने जा रहा था कारोबारी
पीड़ित चायपत्ती कारोबारी रामेश्वर प्रसाद ने इन संबंध में बताया कि हर दिन की तरह वो आज भी बैंक में पैसा जमा करवाने के लिए घर से निकले थे. इसी दौरान उनके साथ लूट की यह घटना हुई. हालांकि इस घटना के बाद मौके पर एक शख्स ने लुटेरों का पीछा भी किया लेकिन बाइक सवार दोनों लुटरें भागने में सफल रहे. पीड़ित ने खुसरूपुर थाना में उन अज्ञात लुटेरों के खिलाफ एक प्राथमिकी दर्ज कराया है.
क्या बोले अधिकारी
फतुहां एसडीपीओ पंकज कुमार ने बताया कि दो बाइक सवार हथियार से लैस भुसकी के एक चायपत्ती व्यवसायी रामेश्वर प्रसाद से करीब दो लाख रुपये लुट की घटना को अंजाम दिया है. पुलिस ने आसपास में लगे सिसिटीवी फूटेज के जरिए दोनों अपराधियों का चेहरा देखा गया है जिसकी शिनाख्त की जा रही है. जल्द ही दोनों अपराधियों को पुलिस गिरफ्तार कर लेगी. अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.
Also Read : पटना में ट्रक की चपेट में आने से मां की मौत, बेटा घायल, आक्रोशितों ने सड़क किया जाम