Bihar Crime: पटना. बिहार की राजधानी पटना में सुप्रीम कोर्ट के जज अहसानुद्दीन अमानुल्लाह के घर चोरी हो गई है. सुप्रीम कोर्ट के जज जस्टिस अहसानुद्दीन अमानुल्लाह के पाटलिपुत्र थाने के पाटलिपुत्र कॉलोनी स्थित घर में चोरी हुई है. मकान संख्या 133 सुप्रीम कोर्ट के जज जस्टिस अहसानुद्दीन अमानुल्लाह का निजी आवास है. इसी में देर रात चोरों ने हाथ साफ किया है. जस्टिस अहसानुद्दीन अमानुल्लाह पिछले दिनों बहुचर्चित नीट पेपर लीक मामले की सुनवाई करनेवाले बेंच के सदस्य होने के कारण काफी चर्चा में थे.
दिल्ली में रहते हैं जस्टिस अमानुल्लाह
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि सुप्रीम कोर्ट के जज अहसानुद्दीन अमानुल्लाह का घर बंद था. घर की देखरेख मोहम्मद मुस्तकीम करते हैं. जब चोरी हुआ तो घर में कोई मौजूद नहीं था. चोरों ने रात में जज साहब के घर हाथ साफ किया है. फिलहाल, चोरों ने घर से क्या-क्या सामान चुराया है, इसकी पूरी डिटेल सामने नहीं आ पाई है. विस्तृत जानकारी का इंतजार है.
कौन हैं जस्टिस अमानुल्लाह?
जस्टिस अहसानुद्दीन अमानुल्लाह दिल्ली में रहते हैं. उनके बड़े भाई बिहार के पूर्व गृह सचिव अफजल अमानुल्लाह हैं. अफजल अमानुल्लाह भी दिल्ली में रहते हैं. अमानुल्लाह की पत्नी परवीन अमानुल्लाह बिहार सरकार की पूर्व मंत्री थीं, जिनका इंतकाल हो चुका है. जस्टिस अमानुल्लाह का जन्म 11 मई 1963 को बिहार राज्य में हुआ था. उन्होंने पटना लॉ कॉलेज से स्नातक करने के बाद सितंबर 1991 में उन्होंने वकालत शुरू की. साल 2011 में वह पटना हाईकोर्ट के जज बने थे. इसके बाद 2021 में उनका ट्रांसफर आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट में हुआ. जस्टिस अमानुल्लाह को 6 फरवरी 2023 को सुप्रीम कोर्ट में पदोन्नत किया गया.