10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Crime: पति के साथ मायके जा रही थी महिला, तेज रफ्तार ट्रक ने कुचला

राघोपुर गांव तीन मुहानी के पास सड़क दुर्घटना में एक महिला की मौत हो गयी। महिला अपने पति के साथ बाइक से मायके जा रही थी। मृतक महिला कन्हौली गांव के कोदाई टोला की रहने वाली थी।

बिहटा। बिहटा थाना क्षेत्र के राघोपुर गांव के तीन मुहानी के पास बाइक से पति के साथ मायके जा रही पत्नी की सड़क हादसे में मौत हो गई। मृतक महिला की पहचान बिहटा थाना क्षेत्र के कन्हौली गांव के कोदाई टोला निवासी बिहारी कुमार की 19 वर्षीय पत्नी सोनी कुमारी के रूप में हुई है। इधर मौत की सूचना मिलने के बाद मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है। घटना की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए दानापुर अनुमंडल अस्पताल भेज दिया। साथ ही ट्रक को अपने कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है। हालांकि घटना के बाद से ट्रक चालक गाड़ी को छोड़कर मौके से फरार हो गया। पुलिस ट्रक के मालिक की तलाश कर रही है।

चक्कर आने से सड़क पर गिरी थी महिला

मिली जानकारी के अनुसार बिहारी कुमार अपनी पत्नी सोनी कुमारी को लेकर अपने बाइक से ससुराल पालीगंज अंकुरि गांव जा रहा था तभी बाइक के पीछे बैठी सोनी कुमारी को अचानक चक्कर आ गया और वह सड़क पर गिर गई जिसके पीछे से आ रहा तेज रफ्तार ट्रक ने महिला को रौंद दिया जहां महिला की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने घटनास्थल से ट्रक को अपने कब्जे में लेकर थाना ले आई और आगे कार्रवाई में जुट गई है। वहां मौजूद लोगों से भी पूछताछ की जा रही है।

महिला के शव का होगा पोस्टमार्टम

थानाअध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया कि राघोपुर तीन मूहानी के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने महिला को रौंद दिया जहां महिला की मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची हालांकि घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक को छोड़कर फरार हो गया। फिलहाल महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है। ट्रक को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें