बिहार कप सॉफ्ट टेनिस प्रतियोगिता 10 से 12 मई तक

पाटलिपुत्र कॉलोनी स्थित पाटलिपुत्र टेनिस सेंटर में शुक्रवार से बिहार कप सॉफ्ट टेनिस प्रतियोगिता का आयोजन होगा. सॉफ्ट टेनिस एसोसिएशन ऑफ बिहार के तत्वाधान में सॉफ्ट टेनिस के सीनियर खिलाड़ियाें को ज्यादा से ज्यादा मैच प्रैक्टिस करने के उद्देश्य हेतु इस प्रतियोगिता का आयोजन 10 से 12 मई तक होगा.

By Prabhat Khabar News Desk | May 10, 2024 1:18 AM

पटना. पाटलिपुत्र कॉलोनी स्थित पाटलिपुत्र टेनिस सेंटर में शुक्रवार से बिहार कप सॉफ्ट टेनिस प्रतियोगिता का आयोजन होगा. सॉफ्ट टेनिस एसोसिएशन ऑफ बिहार के तत्वाधान में सॉफ्ट टेनिस के सीनियर खिलाड़ियाें को ज्यादा से ज्यादा मैच प्रैक्टिस करने के उद्देश्य हेतु इस प्रतियोगिता का आयोजन 10 से 12 मई तक होगा. प्रतियोगिता का उद्घाटन बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक रविंद्रन शंकरन करेंगे. इस मौके पर विशिष्ट अतिथि के रूप में खेलो इंडिया हाइ परफार्मेंस सेंटर के डायरेक्टर राजेंद्र पठानिया मौजूद रहेंगे. प्रतियोगिता में बिहार के सभी रजिस्टर्ड जिले के सीनियर खिलाड़ी भाग लेंगे. खिलाड़ियों के रहने और खाने की व्यवस्था की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version