हरियाणा में MP पुलिस की कस्टडी से भागने में बिहार के युवक की मौत, होटल की तीसरी मंजिल से कूदा

बिहार के मधेपुरा निवासी एक युवक की मौत हरियाणा में मध्य प्रदेश पुलिस की कस्टडी में हो गयी. वो भागने के चक्कर में होटल की तीसरी मंजिल से कूद गया.

By ThakurShaktilochan Sandilya | January 8, 2025 11:49 AM

बिहार के मधेपुरा का रहने वाले एक युवक को साइबर अपराध के मामले में गिरफ्तार किया गया था. हरियाणा से गिरफ्तारी के बाद वह पुलिस हिरासत से भागने की कोशिश कर रहा था. एक होटल में बाथरूम जाने के बहाने उसने तीसरी मंजिल से बालकनी से छलांग लगा दी और नीचे गिरने पर उसकी मौत हो गयी. मृतक के परिजनों को इसकी सूचना दे दी गयी है. मृतक की पहचान मधेपुरा जिले के उदाकिशुनगंज थाना अन्तर्गत खाड़ा पंचायत के वार्ड 12 सुखासनी निवासी रमेश मेहता के 23 वर्षीय पुत्र हिमांशु कुमार के रूप में की गयी है.

ग्वालियर से पकड़ने आयी थी पुलिस, गुरुग्राम में एक होटल में रखा था

मधेपुरा के हिमांशु की मौत साइबर अपराध मामले में पकड़ाने पर पुलिस हिरासत से भागने के दौरान हरियाणा के सोहना में हुई है. जानकारी के अनुसार, मध्यप्रदेश के ग्वालियर से एक विशेष टीम साइबर अपराध के मामले में अपराधी को गिरफ्तार करने हरियाणा के गुरुग्राम पहुंची थी. जहां सोहना के एक ओयो होटल के कमरा नंबर 503 में यह टीम ठहरी हुई थी. अनुसंधान के क्रम में एक सोसाइटी से एकसाथ छह साथियों को साइबर अपराध के मामले में तीन जनवरी को गिरफ्तार किया गया था. अन्य की तालाश की जा रही थी.

ALSO READ: बिहार में सड़क पर धू-धू कर जली बाइक का Live Video देखिए, युवक ने कूदकर बचायी अपनी जान

पुलिस गिरफ्त से भागने के चक्कर में तीन मंजिले से कूदा युवक

मध्यप्रदेश पुलिस की इस टीम के द्वारा गिरफ्तारी की सूचना स्थानीय थाना की पुलिस को नही दी गई थी. बीते मंगलवार को दिन के करीब एक बजे गिरफ्तार हिमांशु कुमार पुलिस की चंगुल से भागने के फिराक में था. वह बाथरूम जाने के बहाने होटल के बालकनी तक पहुंच गया. उसके बाद तीसरी मंजिल से नीचे कूदकर भागने के लिए उसने छलांग लगा दिया. युवक बिजली के पोल पर टंगे तार को लपकने की कोशिश में नाकामयाब रहा. इस दौरान दूसरे छत के छज्जे से वो जा टकराया. उसके बाद सर के बल वह जमीन पर जा गिरा.

नीचे गिरने से युवक की मौत हुई

युवक नीचे गिरा तो उसके शरीर की पसलियां भी टूटी गयीं. उसके बाद मध्यप्रदेश पुलिस की टीम ने उसे स्थानीय अस्पताल पहुंचाया.जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. डॉक्टरों ने पुलिस को बताया कि बुधवार को मृतक का पोस्टमार्टम मेडिकल बोर्ड द्वारा गुरुग्राम के अस्पताल में किया जाएगा. उसके बाद शव को परिजन के पास सौंप दिया जाएगा.

मधेपुरा में परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

घटना के बाद पुलिस ने गिरफ्तार साथियों से पूछताछ करके मृतक के निवास स्थान का पता लगाया. उसके बाद सुखासनी स्थित मृतक के घर में घटना की जानकारी पहुंची. इधर अन्य सभी साइबर अपराधियों को गिरफ्तार करने में पुलिस जुटी हुई है. घटना की सूचना मिलने के बाद मृतक के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है.

Next Article

Exit mobile version