11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar D.El.Ed Admission: डीएलएड में एडमिशन के लिए कब जारी होगी थर्ड मेरिट लिस्ट? बिहार बोर्ड ने बता दी तारीख

Bihar D.El.Ed Admission: डीएलएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2024 के आधार पर एडमिशन के लिए थर्ड मेरिट लिस्ट का इंतजार कर रहे छात्रों के लिए अच्छी खबर. बिहार बोर्ड ने लिस्ट जारी करने की तिथि बता दी है.

Bihar D.El.Ed Admission: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने डीएलएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2024 के आधार पर डीएलएड प्रशिक्षण संस्थानों में नामांकन के लिए तृतीय चयन सूची 27 अक्तूबर को जारी की जायेगी. आवंटन लिस्ट 28 अक्तूबर को जारी किया जायेगा. लिस्ट में शामिल स्टूडेंट्स 28 अक्तूबर से एक नवंबर तक एडमिशन करवा सकते हैं. प्रशिक्षण संस्थान द्वारा पोर्टल पर अंतिम रूप से सीटों के दो नवंबर तक अपडेट करेंगे.

थर्ड राउंड में कौन हो सकते हैं शामिल

समिति ने कहा है कि गैर सरकारी संस्थानों की प्रथम चयन सूची में से नामांकित वैसे आवेदन जिन्होंने स्लाइड अप विकल्प का उपयोग किया था, लेकिन द्वितीय चरण में उन्हें उनके उच्चतर विकल्प का संस्थान आवंटित नहीं हो पाया था और आवेदक ने तृतीय चरण में उच्चतर विकल्प के संस्थान की प्रत्याशा में पुन: स्लाइड अप विकल्प का उपयोग किया था व थर्ड राउंड में शामिल हो सकते हैं.

प्रथम चरण में चयनित होकर नामांकित वैसे आवेदक जिन्हें स्लाइड अप विकल्प के आधार पर द्वितीय चरण में उच्चतर विकल्प का संस्थान आवंटित हुआ एवं उन्हें पुन: वहां नामांकन लेकर स्लाइड अप विकल्प का उपयोग किया था. सीधे द्वितीय चरण में चयनित होकर नामांकित वैसे आवेदक जिन्हें स्लाइड अप विकल्प का उपयोग किया था. वैसे आवेदक जिन्हें प्रथम एवं द्वितीय चरण में कोई भी संस्थान आवंटित नहीं हो पाया था.

इन छात्रों के संस्थान में अब नहीं होगा परिवर्तन

गैर सरकारी संस्थानों के लिए समिति स्तर से निर्गत प्रथम अथवा द्वितीय चयन सूची के चयनित वैसे आवेदन जिन्होंने तीन हजार रुपये की सुरक्षा राशि जमा कर अपने आवंटित संस्थान में नामांकन कराया था और जिन्होंने स्लाइड अप विकल्प का उपयोग नहीं किया था, उन्हें उनके आवंटित संस्थान में अब कोई परिवर्तन नहीं होना है. वैसे आवेदक अपने वर्तमान आवंटित संस्थान में 23 अक्तूबर तक प्रथम वर्ष के निर्धारित शुल्क की शेष राशि जमा करना सुनिश्चित करेंगे. निर्धारित अवधि तक वांछित शुल्क जमा नहीं करने की स्थिति में उनके नामांकन को निरस्त कर दिया जायेगा तथा उक्त सीट को रिक्त मानकर अन्य पात्र आवेदक को आवंटित कर दिया जायेगा.

इसे भी पढ़ें: Train News: बिहार में चलती ट्रेन में अपराधियों ने यात्रियों से की लूटपाट, विरोध करने पर मारी गोली

शुल्क जमा नहीं करने वाले को 23 तक मिला मौका

समिति ने कहा है कि प्रथम अथवा द्वितीय चयन सूची के चयनित व नामांकित वैसे आवेदक जिन्होंने स्लाइड अप विकल्प का उपयोग नहीं किया है तथा इस कारण से जिनका संस्थान परिवर्तित नहीं होना है, उन अभ्यर्थियों के लिए संस्थान के प्रथम वर्ष के प्रशिक्षण शुल्क की शेष राशि 21 से 23 अक्तूबर तक जमा करना होगा. वहीं, वैसे अभ्यर्थी जिनके द्वारा प्रथम वर्ष के प्रशिक्षण शुल्क की पूरी राशि निर्धारित अवधि में जमा नहीं किया गया है, तो उनके नामांकन को निरस्त कर संस्थान पोर्टल पर सीटों की रिक्तियां अपडेट करेंगे.

Trending Video

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें