22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में डेंगू पसरता जा रहा, पटना और गया समेत दर्जन भर जिलों में मिले नये मरीज, किया गया सतर्क

बिहार में डेंगू के मामले बढ़ते जा रहे हैं. सूबे में 33 और नए मरीज पाए गए हैं .दर्जन भर जिलों में डेंगू के मरीज मिले हैं. जिलों को सतर्क किया गया है.

बिहार में डेंगू का कहर बढ़ रहा है. पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य के विभिन्न जिलों में सोमवार को डेंगू के 33 नये मरीज पाये गये हैं. इनमें सर्वाधिक 16 नये डेंगू के मरीज पटना जिले में ही पाये गये हैं. इसके अलावा गोपालगंज में तीन, सीवान तीन, बेगूसराय में दो, , पूर्णिया दो, भोजपुर, गया, खगड़िया, नालंदा, नवादा, रोहतास और सारण में एक-एक डेंगू के नये मरीज पाये गये हैं. स्वास्थ्य विभाग ने डेंगू की बढ़ती स्थिति को देखते हुए जिलों को सतर्कता का निर्देश दिया है.

किस जिले में कितने डेंगू मरीज मिले?

स्वास्थ्य विभाग ने मच्छर लार्वा संग्रह कर जांच कराने और लोगों को जागरूक करने का भी निर्देश दिया है. अस्पतालों में डेंगू मरीजों के लिए बेड सुरक्षित रखने का भी निर्देश दिया गया है. अभी तक जनवरी से दो सितंबर तक 808 डेंगू के मामले सामने आ चुके हैं जिसमें पटना जिला में 359, मुज़फ्फरपुर जिला में 42, गया जिला में 41, नालंदा जिला 36, समस्तीपुर जिला में 35, वैशाली जिला में 24 और मधुबनी जिला में 22 डेंगू के मरीज पाये गये हैं.

पटना में डेंगू के 16 और मरीज, हॉटस्पॉट बने ये इलाके…

पटना में डेंगू के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. कंकड़बाग, अजीमाबाद इलाके डेंगू के हॉटस्पॉट बन गये हैं. मंगलवार को डेंगू के 16 नये मरीज पटना जिले में मिले हैं. इनमें कंकड़बाग के पांच, बांकीपुर के तीन, नूतन और अजीमाबाद के दो-दो, मनेर, पटना सिटी और पाटलिपुत्र अंचल के एक-एक मरीज हैं. इसके साथ ही पटना जिले में डेंगू के कुल मरीजों की संख्या 323 हो गयी है.

बिहार में डेंगू के 33 नये मरीज पाये गये

वहीं, पिछले 24 घंटों में राज्य में डेंगू के 33 नये मरीज पाये गये हैं. इनमें पटना के अलावा गोपालगंज व सीवान में तीन-तीन, बेगूसराय व पूर्णिया में दो-दो और भोजपुर, गया, खगड़िया, नालंदा, नवादा, रोहतास और सारण में एक-एक मरीज पाये गये हैं. राज्य में जनवरी से दो सितंबर तक 808 डेंगू के मामले सामने आ चुके हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें