Bihar Dengue: बिहार में डेंगू का प्रकोप बढ़ रहा है. राज्यभर में गुरुवार को एक दिन में सर्वाधिक 128 डेंगू के नये मरीजों पाये गये हैं. अकेले पटना जिले में ही 59 डेंगू के नये मरीज मिले हैं. इसके अलावा पश्चिम चंपारण जिला में 15, गया जिला में 12, पूर्वी चंपारण जिला में पांच, जहानाबाद और मुजफ्फरपुर में चार-चार, औरंगाबाद, समस्तीपुर, सीतामढ़ी, सीवान और वैशाली में तीन-तीन, शिवहर, सारण, नालंदा और मधुबनी में दो-दो, बांका, बेगूसराय, भोजपुर, बक्सर, खगड़िया और सहरसा जिले में एक-एक डेंगू मरीज मिले हैं.
सीजन का टूटा रिकॉर्ड, पटना में मिले डेंगू के 57 नये मरीज
पटना जिले में पिछले 24 घंटे में डेंगू के 57 नये मरीज मिले, जो इस सीजन का सर्वाधिक आकड़ा है. इनमें सबसे अधिक कंकड़बाग के 24, अजीमाबाद के 10, नूतन राजधानी के छह, पाटलिपुत्र के चार, संपतचक के तीन, धनरुआ, बख्तियारपुर व खुसरूपुर के दो-दो, बांकीपुर का एक मरीज शामिल है. इससे पहले सबसे अधिक 43 मरीज एक दिन में मिले थे. इसके साथ ही जिले में डेंगू मरीजों की संख्या बढ़ कर 639 हो गयी है. वहीं, एमसीएच, एनएमसीएच, पटना एम्स व आइजीआइएमएस में कुल 38 मरीज डेंगू के भर्ती हैं. इनमें सात आइसीयू में हैं.
ALSO READ: Bihar Weather: बिहार के इन जिलों में आज होगी झमाझम बारिश, अगले दो दिनों का मौसम जानिए…
पटना के 34 इलाके आये चपेट में
राजधानी पटना में गंदगी और खाली प्लाटों में हुए जलजमाव के कारण डेंगू अब तेजी से पाव पसारना शुरू कर दिया है. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक पीएमसीएच, एम्स, एनएमसीएच और पटना एम्स के अलावा कुछ निजी अस्पतालों को मिलाकर डेंगू के 38 मरीज अस्पतालों में भर्ती हैं, जबकि डेंगू के आंकड़ा करीब 600 के पार पहुंच गया है और बीते 15 दिनों के अंदर पांच मरीजों की मौत भी हो चुकी है. वहीं, अब तक मिले केस के अनुसार शहर की 34 इलाके व मोहल्ले डेंगू से प्रभावित हैं. वहीं, अब शहर के नये इलाकों को भी डेंगू अपनी चपेट में ले रहा है. विशेषज्ञों के अनुसार डेंगू का पहला स्टेज चल रहा है. दवा का छिड़काव और साफ-सफाई कर इस पर नियंत्रण पाने की पूरी कोशिश की जा रही है. लेकिन अगर यह दूसरी या तीसरी स्टेज में पहुंचता है, तो अस्पतालों को प्लेटलेट्स और इंजेक्शन की किल्लत का सामना करना पड़ सकता है.
पटना के ये इलाके आये डेंगू की चपेट में
पटना के शहरी क्षेत्रों में कंकड़बाग, पाटलिपुत्र, गोविंद मित्रा रोड, बाजार समिति, खेतान मार्केट, महेंद्रू, शास्त्रीनगर, खाजपुरा, पटना सिटी, दीघा, बुद्धा कॉलोनी, राजेंद्र नगर, ट्रांसपोर्ट नगर में डेंगू के मरीज ज्यादा मिल रहे थे हैं. वहीं, अब शहर के नये इलाकों को भी डेंगू अपनी चपेट में ले रहा है. बीते तीन दिनों से शहर के नये इलाकों में मछुआ टोली, पुनपुन, गर्दनीबाग, स्लम बस्ती, बाकरगंज, श्रीकृष्णा नगर, नागेश्वर कॉलोनी, नेपाली नगर से भी एक-दो डेंगू के मरीज मिलने लगे हैं. शहर के कुल 34 इलाकों में डेंगू का प्रकोप है. इसके अलावा ग्रामीण एरिया में संपतचक, मनेर, बाढ़, मसौढ़ी, पुनपुन, दानापुर, मोकामा आदि इलाके से भी डेंगू के रोजाना केस मिल रहे हैं.
दो दर्जन से अधिक पुलिसकर्मी, स्वास्थ्य व निगम कर्मी को हुआ डेंगू
पटना जिले के आम लोगों के अलावा पीएमसीएच व आइजीआइएमएस में 10 से अधिक स्वास्थ्य कर्मियों को डेंगू हुआ है. इनमें आधा दर्जन डॉक्टर, नर्स व अन्य कर्मचारी शामिल हैं. इसके अलावाकरीब दो दर्जन से अधिक पुलिसकर्मी व निगमकर्मी डेंगू के शिकार हो गये हैं.
प्रोटोकॉल के हिसाब से मरीजों को बेड पर मच्छरदानी लगाने को कहा गया
पीएमसीएच के अधीक्षक डॉ आइएस ठाकुर ने बताया कि डेंगू वार्ड में अब चार मरीज भर्ती हैं, जबकि हाल ही में एक किशोर की मौत इस बीमारी से हुई है. डेंगू के मरीजों के लिए अलग से बेड रिजर्व किया गया है. प्रोटोकॉल के हिसाब से मरीजों को बेड पर मच्छरदानी लगाने को कहा गया है.