बिहार में नहीं थम रहा डेंगू का कहर, आंकड़ा पहुंचा 6600 के पार
Bihar Dengue: राज्य में डेंगू मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. पिछले 24 घंटे में बिहार भर में डेंगू के 204 मरीज मिले हैं. राज्य में अब तक मरीजों की कुल संख्या 6656 हो गई है.
Bihar Dengue: पटना. बिहार में डेंगू का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. राजधानी पटना में एक दिन में डेंगू के 99 नए मरीज मिले, जबकि राज्य में यह संख्या 204 है. इसके साथ राज्य में डेंगू पीड़ितों की कुल संख्या 3301 हो गई है. राज्य में डेंगू मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. पिछले 24 घंटे में बिहार भर में डेंगू के 204 मरीज मिले हैं. राज्य में अब तक मरीजों की कुल संख्या 6656 हो गई है.
गायघाट व मुशहरी में डेंगू के दस मरीज मिले
मुजफ्फरपुर जिले में डेंगू के मरीज हर दिन मिल रहे हैं. गायघाट व मुशहरी में दस नये मरीज मिले हैं. एसकेएमसीएच में जांच के दौरान डेंगू की पुष्टि हुई है. वहीं जनवरी से अक्टूबर में अब तक 175 पॉजिटिव मरीज मिले हैं. इधर, नये इलाके में डेंगू के मरीज मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने छिड़काव कराने की बात कही है. जारी आंकड़ों के अनुसार जहां मरीज नहीं थे, वहीं इन इलाकों में भी डेंगू के मरीज पाये गये हैं. इन मरीजों की ट्रेवल हिस्ट्री नहीं है. वह अपने गांव में ही रह रहे हैं. जिला वेक्टर जनित रोग अधिकारी डॉ सुधीर कुमार ने कहा, मौसम में कभी गर्मी तो कभी नरमी के चलते जिले में डेंगू का भी प्रकोप बढ़ने लगा है.
Also Read: Bihar Land Survey: नाकाफी रही ट्रेनिंग, सरकार सर्वे कर्मियों को अब देगी कैथी लिपि की किताब
किशनगंज में अब तक 05 डेंगू मरीजों की हुई पुष्टि
किशनगंज जिले में 05 मरीज डेंगू से संक्रमित पाए गए हैं. इनमें से 03 मरीज इलाज के लिए पश्चिम बंगाल में स्थानांतरित हो चुके हैं, जबकि एक मरीज पूरी तरह स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. वर्तमान में जिले में एकमात्र मरीज, जो कि स्वास्थ्य विभाग के बीसीएम हैं, जो जिले के सदर अस्पताल में इलाजरत हैं. सिविल सर्जन डॉ राजेश कुमार ने आज स्वयं उनके स्वास्थ्य की जांच की और उनके जल्द स्वस्थ होने की आशा जतायी. सिविल सर्जन ने बताया कि जिले में डेंगू के प्रसार को रोकने के लिए हर संभव कदम उठाए जा रहे हैं, और प्रभावित इलाकों में नियमित रूप से फॉगिंग करवाई जा रही है.