बक्सर-भागलपुर और पटना-पूर्णिया एक्सप्रेसवे का जल्द शुरू होगा निर्माण, पढ़ें लेटेस्ट अपडेट…
नितिन गडकरी से बिहार के उप मुख्यमंत्री ने बक्सर-भागलपुर एक्सप्रेसवे और पटना-पूर्णिया एक्सप्रेसवे निर्माण के लिए डीपीआर परामर्शी के शीघ्र चयन और भूअर्जन की प्रक्रिया शुरू करने का आग्रह किया है
नितिन गडकरी केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री से नयी दिल्ली स्थित उनके कार्यालय में उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने बुधवार को मुलाकात की है. इस दौरान श्री सिन्हा ने केंद्रीय मंत्री से राज्य की करीब दर्जनभर सड़क परियाेजनाओं के निर्माण प्रक्रिया में तेजी लाने का अनुरोध किया है.
इसमें हाल ही में केंद्रीय बजट में मंजूर बक्सर-भागलपुर एक्सप्रेसवे और पटना-पूर्णिया एक्सप्रेसवे शामिल हैं. साथ ही श्री सिन्हा ने गोरखपुर-सिलीगुडी एक्सप्रेसवे और रक्सौल-हल्दिया एक्सप्रेसवे की डीपीआर भी जल्द बनवाने का भी अनुरोध किया है. इन सड़कों का निर्माण 2025 तक शुरू करने का लक्ष्य है.
सूत्रों के अनुसार इस मुलाकात के दौरान हाजीपुर-छपरा फोरलेन, मुजफ्फरपुर फोरलेन बाइपास , पटना-गया-डोभी फोरलेन, महेशखूंट-सहरसा-मधेपुरा-पूर्णिया फोरलेन सहित अन्य निर्माणाधीन परियोजनाओं पर चर्चा हुई. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने इन परियोजनाओं का निर्माण पूरा कराने के लिए सकारात्मक पहल का अनुरोध किया.
इसके निर्माण में आयेगी तेजी..
इस दौरान भारतमाला-1 के इंटर कॉरिडोर संपर्कता से जुड़ी आमस-दरभंगा सड़क के निर्माण की सुस्त गति पर भी चर्चा हुई. वहीं, मोकामा-मुंगेर, बरौनी-मुजफ्फरपुर”, खगड़िया-पूर्णिया सहित मुजफ्फरपुर-सोनवर्षा सड़कों के फोरलेन चौड़ीकरण को लेकर भी सकारात्मक चर्चा हुई.
सड़क निर्माण प्रक्रिया में तेजी का अनुरोध
सूत्रों के अनुसार इस परिचर्चा के दौरान श्री सिन्हा ने बक्सर-भागलपुर एक्सप्रेसवे और पटना-पूर्णिया एक्सप्रेसवे निर्माण के लिए डीपीआर परामर्शी के शीघ्र चयन और भूअर्जन की प्रक्रिया शुरू करने का आग्रह किया. साथ ही गोरखपुर-सिलीगुडी एक्सप्रेसवे और रक्सौल-हल्दिया एक्सप्रेसवे से जुड़ी डीपीआर जल्द बनवाने का अनुरोध किया. उपमुख्यमंत्री श्री सिन्हा ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के समक्ष केंद्रीय अवसंरचना निधि (सीआरआइएफ) का मुद्दा उठाया. इसके अंतर्गत राज्य सरकार के प्रस्ताव के आधार पर प्राथमिकता के अनुसार एक हजार करोड़ रुपए की योजना की स्वीकृति देने का भी आग्रह किया.
विशेष पैकेज के लिए जताया आभार
केंद्र सरकार के बजट में बिहार को दिये गये 26 हजार करोड़ के विशेष पैकेज के लिए उपमुख्यमंत्री श्री सिन्हा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार का आभार व्यक्त किया. साथ ही उन्होंने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को भी देश में सड़क निर्माण में अभूतपूर्व प्रगति के लिए धन्यवाद दिया.
ये भी इंडिगो मैनेजर रूपेश का हत्यारा कौन? कोर्ट के फैसले के बाद पत्नी ने खड़े किए सवाल…
सिन्हा ने कहा कि इस विशेष पैकेज के अतिरिक्त हाल ही में छह हजार करोड़ रुपए के हाइवे प्रोजेक्ट की निविदा प्रक्रिया भी हो गयी है. बीते 10 वर्षों में केंद्र सरकार के सहयोग से राज्य में आवागमन की सुविधा और आर्थिक विकास को लाभ मिल रहा है. उन्होंने विश्वास जताते हुये कहा कि केंद्र सरकार के सहयोग से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में विश्वस्तरीय सड़कों का विकास पहले से अधिक तेजी से होगा.