22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

PM की अपील पर बिहार के 11 करोड़ लोग रविवार की रात 9 बजे नौ मिनट तक दीया-कैंडल-टॉर्च जलायेंगे : सुशील मोदी

बिहार के उपमुख्यमंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील मोदी ने ट्वीट कर कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर बिहार के 11 करोड़ लोग रविवार की रात नौ बजे नौ मिनट तक दीया-कैंडल-टॉर्च जलायेंगे और विश्वास दिलायेंगे कि कोरोना से लड़ने में कोई भी अकेला नहीं है.

पटना : बिहार के उपमुख्यमंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील मोदी ने ट्वीट कर कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर बिहार के 11 करोड़ लोग रविवार की रात नौ बजे नौ मिनट तक दीया-कैंडल-टॉर्च जलायेंगे और विश्वास दिलायेंगे कि कोरोना से लड़ने में कोई भी अकेला नहीं है. उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचने के लिए जारी लॉकडाउन के कई अच्छे परिणाम मिले. कई देशों की तुलना में हम बीमारी को फैलने से रोकने में ज्यादा सफल रहे हैं, लेकिन इसके बदले लोगों को कामकाज बंद कर घरों में रहकर भारी कीमत चुकानी पड़ रही है.

उपमुख्यमंत्री ने अपने ट्वीट में आगे लिखा कि सरकार गरीबों-मजदूरों की जरूरत पूरी करने का पूरा खयाल रख रही है, लेकिन निराशा को जीतने के लिए प्रबल आत्मविश्वास, उत्साह और उम्मीद का प्रकाश फैलाना भी आवश्यक है. साथ ही अपने एक अन्य ट्वीट में सुशील मोदी ने लिखा है कि गत 22 मार्च को थाली-घंटी बजाकर जनता ने जब कोरोना वीरों का अभिनंदन किया, तब राजद-कांग्रेस जैसे विरोधी दलों ने इसका विरोध किया या मजाक उड़ाया था. अब जब डाॅक्टर, स्वास्थ्यकर्मी और पुलिस जैसी पहली कतार के कोरोना सेनानियों पर थूका जा रहा है और हमले हो रहे हैं, तब इन दलों ने चुप्पी क्यों साध ली? आगे लिखा है, कोरोना से मानवता को बचाने के महासंग्राम में जिनकी हमदर्दी ऐसे लोगों के साथ है, जनता उसका भी जवाब मांगेगी. समय लिखेगा उनका भी इतिहास!

बिहार सरकार के मंत्रियों ने भी लोगों से की आज दीप जलाने की अपील

श्रम संसाधन मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा है कि प्रधानमंत्री के आह्वान से देश में एक नयी ऊर्जा का संचार हुआ है. हम बिहार की जनता से अपील करते हैं कि रविवार पांच अप्रैल को रात्रि 9ः00 बजे 9ः00 मिनट के लिए अपने घर की सभी लाइट को बंद कर दरवाजे पर या बालकनी में खड़ा होकर मोमबत्ती, दीपक, टाॅर्च या मोबाइल का फ्लैश लाईट जलायें. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखें और एक जगह एकत्रित न हों. हमे मिलकर तमसो मा ज्योतिर्गमय के भाव से देश में कोरोना जैसी महामारी के अंधकार को भोजन, दवा और भौतिक संसाधनों के साथ धैर्य, साहस, इच्छाशक्ति और एकजुटता के प्रकाश से जीतने का संकल्प लेना है.

उन्होंने कहा कि कांग्रेस और इनके सहयोगी दल को तमसो मा ज्योतिर्गमय की संस्कृति के इस देश में प्रकाश के विरूद्ध बोलने से पहले कोरोना जैसी महामारी के अंधकार फैलाने के लिए डाॅक्टरों पर हमला कर थूकने वाले जाहिलों के करतूत का विरोध करने का हिम्मत दिखातें है. कला संस्कृति एवं युवा विभाग के मंत्री प्रमोद कुमार ने भी लोगों से अपील किया है कि वह घरों में दीपक जलाये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें