Bihar News Update : जमालपुर रेलवे इंस्टीट्यूट को शिफ्ट करने की खबर भ्रामक, सीएम नीतीश के पत्र का जवाब देंगे रेल मंत्री : सुशील मोदी

बिहार के उपमुख्यमंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने बुधवार को कहा कि देश के सबसे पुराने जमालपुर (मुंगेर) स्थित 1888 में स्थापित इंडियन रेलवे इंस्टीट्यूट ऑफ मैकेनिकल एंड इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग जहां रेलवे के अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया जाता है को लखनऊ शिफ्ट करने की खबर भ्रामक व बेबुनियाद है.

By Samir Kumar | May 6, 2020 10:09 PM

पटना : बिहार के उपमुख्यमंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने बुधवार को कहा कि देश के सबसे पुराने जमालपुर (मुंगेर) स्थित 1888 में स्थापित इंडियन रेलवे इंस्टीट्यूट ऑफ मैकेनिकल एंड इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग जहां रेलवे के अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया जाता है को लखनऊ शिफ्ट करने की खबर भ्रामक व बेबुनियाद है.

Also Read: Big Relief in Lockdown 3.0/Bihar : दुकानें खोलने पर बिहार सरकार का बड़ा फैसला, भीड़ एकत्रित न हो इसका सभी को रखना होगा ध्यान

सुशील मोदी ने कहा कि रेलमंत्री पीयूष गोयल ने बताया कि सरकार के पास ऐसा कोई प्रस्ताव नहीं है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी इस संबंध में पत्र लिखा है जिसका वे अविलंब जवाब देकर वस्तुस्थिति स्पष्ट करेंगे. गोयल ने कहा कि भारत सरकार ने तो जमालपुर इंस्टीच्यूट को रेलवे व ट्रांसपोर्ट विश्वविद्यालय, बड़ौदा के कैम्पस के रूप में विकसित करने का निर्णय लिया है जहां रेलवे से जुड़े मैकेनिकल व इंजीनियरिंग के छात्रों को प्रशिक्षण दिया जायेगा.

Also Read: Bihar Corona News Update : CM नीतीश का निर्देश, बाहर से आये लोगों की विधिवत स्क्रीनिंग तथा प्रोटोकॉल के अनुसार टेस्टिंग करें

Next Article

Exit mobile version