Loading election data...

Coronavirus Updates : ‘हॉटस्पॉट’ की बढ़ती संख्या को लेकर ‘लॉकडाउन’ के अवधि विस्तार को रहे तैयार : सुशील मोदी

बिहार के उपमुख्यमंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने शनिवार को ट्वीट कर कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग में अधिकतर राज्यों ने कोरोना संक्रमण रोकने के लिए लॉकडाउन की अवधि 15 दिन और बढ़ाने का सुझाव दिया है.

By Samir Kumar | April 11, 2020 8:12 PM

पटना : बिहार के उपमुख्यमंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने शनिवार को ट्वीट कर कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग में अधिकतर राज्यों ने कोरोना संक्रमण रोकने के लिए लॉकडाउन की अवधि 15 दिन और बढ़ाने का सुझाव दिया है. भारत सरकार इस पर शीघ्र निर्णय करेगी, लेकिन जिस तरह संक्रमण के नये मामले आये और कुछ इलाकों को हॉटस्पॉट घोषित कर सील करना पड़ा है, उससे लॉकडाउन बढ़ने के आसार हैं. इसके लिए हम सबको मानसिक रूप से तैयार रहना चाहिए.

उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि कुछ दिन और कठिनाई उठाकर हम जान और जहान, दोनों बचा सकते हैं. पहले कोरोना को हरायेंगे, फिर अर्थव्यवस्था भी ठीक करेंगे.

अपने एक अन्य ट्वीट में सुशील मोदी ने कहा कि लॉकडाउन में दूसरे राज्यों में फंसे बिहार के तीन लाख मजदूरों के खाते में एक-एक हजार रुपये डालने के लिए 29 करोड़ 58 लाख रुपये दिये गये. ऐसा करने वाला बिहार पहला राज्य है. उन्होंने साथ ही कहा कि राज्य सरकार ने सफाईकर्मियों की न्यूनतम मजदूरी में 14 रुपये की वृद्धि कर इसे 275 रुपये रोजाना कर दिया.

Also Read: Covid-19 : बिहार के नवादा में कोरोना मरीज के संपर्क में आने वाला व्यक्ति भी निकला पॉजिटिव

अपने ट्वीट में उपमुख्यमंत्री ने आगे कहा कि जीविका के माध्यम से सप्ताह भर में 34 हजार अत्यंत निर्धन ग्रामीण परिवारों के घर जाकर 2-2 हजार रुपये पहुंचाये गये. विपक्ष पर निशाना साधते हुए सुशील मोदी ने साथ ही कहा कि कुछ लोग गरीबों के केवल जुबानी हमदर्द बन रहे हैं, जबकि सरकार अनाज, भोजन और नकद पैसे से सबकी मदद कर रही है.

Also Read: Lockdown in Bihar : नशे में धुत लोगों ने नगर परिषद की टीम पर किया पथराव, पांच जख्मी

गौर हो कि केंद्र सरकार कोविड-19 के कारण लागू किये गये राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन को 14 अप्रैल के बाद दो सप्ताह के लिए बढ़ाने के ज्यादातर राज्यों के अनुरोध पर विचार कर रही है. सरकार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ शनिवार को हुई मुख्यमंत्रियों की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के बाद यह बात कही. मोदी ने इस बैठक में मुख्यमंत्रियों से कहा कि ध्यान अब ‘‘जान भी, जहान भी” पर होना चाहिए और भारत के ‘‘उज्ज्वल भविष्य, समृद्धि एवं स्वस्थ भारत” के लिए यह जरूरी है.

Next Article

Exit mobile version