भाजपा का वर्चुअल संवाद कोई चार्टर प्लेन में केक काटने जैसा जश्न नहीं, राजद ने हताशा में बजवाई थाली : सुशील मोदी

बिहार के उपमुख्यमंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने ट्वीट कर राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) पर बड़ा हमला बोला है. सुशील मोदी ने अपने ट्वीट में कहा है कि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए देश में लागू किये गये लॉकडाउन के समय केंद्र और बिहार की एनडीए सरकार ने दूसरे राज्यों में फंसे छात्रों, मजदूरों को वापस लाने से लेकर गरीबों की मदद करने तक कहीं कोई कसर नहीं छोड़ी.

By Samir Kumar | June 7, 2020 10:36 PM

पटना : बिहार के उपमुख्यमंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने ट्वीट कर राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) पर बड़ा हमला बोला है. सुशील मोदी ने अपने ट्वीट में कहा है कि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए देश में लागू किये गये लॉकडाउन के समय केंद्र और बिहार की एनडीए सरकार ने दूसरे राज्यों में फंसे छात्रों, मजदूरों को वापस लाने से लेकर गरीबों की मदद करने तक कहीं कोई कसर नहीं छोड़ी.

उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने आगे कहा कि लॉकडाउन के दौरान हर जरूरतमंद के खाते में 4-4 हजार रुपये डाले गये. राज्य के 8.76 करोड़ लोगों को 15-15 किलो चावल और 3-3 किलो दाल उपलब्ध कराये गये. किसी को भूखा सोने नहीं दिया गया, न भूख से किसी की मौत हुई. उन्होंने कहा कि वर्चुअल संवाद न चुनावी था, न जश्न, लेकिन हताशा में पिटवाई गयी थाली. जश्न तो चार्टर प्लेन में बर्थडे केक काटने वाले मनाते हैं.

बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने कहा कि गृहमंत्री अमित शाह ने बिहार के भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ वर्चुअल संवाद कार्यक्रम में जहां मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के पहले साल की उपलब्धियां बतायीं, वहीं यह भी बताया कि इस अवधि में गरीबों के लिए कितने काम किये गये. 9 करोड़ किसानों के खाते में 72 हजार करोड़ रुपये डाले गये, तो राम जन्मभूमि ट्रस्ट का गठन कर अयोध्या में मंदिर निर्माण का रास्ता भी साफ किया गया. दलित-पिछड़े परिवार की 8 करोड़ गरीब महिलाओं को मुफ्त गैस कनेक्शन दिये गये, तो 10 करोड़ मुस्लिम महिलाओं को फौरी तीन तलाक की प्रताड़ना से मुक्ति दिलाने वाले कानून का तोहफा भी दिया.

उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में धारा-370 और 35-A को निष्प्रभावी करना और नागरिकता संशोधन कानून लागू करना सरकार की ऐतिहासिक उपलब्धियां रहीं, जिसके लिए देश को 70 साल तक इंतजार करना पड़ा. एनडीए सरकार केंद्र और राज्य में अपने काम के बल पर ही जनता का आशीर्वाद मांगेगी.

Also Read: 8 जून से बिहार में अनलॉक-1 की शुरुआत, सीएम नीतीश ने विशेष निगरानी रखने का दिया आदेश

Next Article

Exit mobile version