एक्शन में बिहार के नए डीजीपी आलोक राज, सीएम नीतीश कुमार से भी की मुलाकात…
Bihar DGP: बिहार के DGP बनने के बाद आलोक राज लगातार एक्शन में नजर आ रहे हैं. उन्होंने पद संभालने के बाद पहले अपने पैतृक गांव पहुंचे. जहां अधिकारियों को कई अहम निर्देश दिए. अब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात किए हैं.
Bihar DGP: बिहार के पुलिस महानिदेशक (DGP) बनने के बाद आलोक राज लगातार एक्शन में नजर आ रहे हैं. उन्होंने पद संभालने के बाद पहले अपने पैतृक गांव पहुंचे. जहां उनका भव्य स्वागत किया गया. उसके बाद मुजफ्फरपुर जिला आकर उन्होंने पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की और कई अहम निर्देश दिए. आज सोमवार को डीजीपी आलोक राज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से शिष्टाचार मुलाकात की है. नीतीश कुमार ने आलोक राज को उनके नए पदभार के लिए शुभकामनाएं दी हैं.
बता दें कि आलोक राज बिहार के मुजफ्फरपुर के रहने वाले हैं. वे 1989 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं. यह मुलाकात 2 सितंबर दिन शुक्रवार को एक अणे मार्ग नीतीश कुमार के आवास पर हुई है.
Also Read: बिहार में चिराग पासवान की गाड़ी का कटा चालान, जानिए क्यों हो रही है चर्चा…
30 अगस्त को जारी की गई थी अधिसूचना
बता दें कि, बीते 30 अगस्त को बिहार सरकार द्वारा नए डीजीपी की अधिसूचना जारी की गई थी. जिसमें आर.एस भट्टी के स्थान पर आलोक राज को बिहार पुलिस के नए डीजीपी के रूप में नियुक्त किया गया. हालांकि, उन्हें डीजीपी का अभी अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. पूर्णकालिक पद नहीं दिया गया है, फिलहाल वे प्रभार में रहेंगे.
1989 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं आलोक राज
बता दें कि डीजीपी आलोक राज 1989 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं. इनके पहले बिहार के डीजीपी आरएस भट्टी थे जिन्हें केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाने के लिए विरमित कर दिया गया है. बिहार के डीजीपी आरएस भट्टी को केंद्र सरकार ने बुधवार को सीआईएसएफ का महानिदेशक नियुक्त किया है.
जुम्मे की नमाज ब्रेक पर आमने-सामने हिमंता-तेजस्वी, JDU-LJP ने भी घेरा