बिहार में मैट्रिक पास सिपाही तीन महीने के लिए बनेंगे एएसआई, डीजीपी ने जारी किया निर्देश
बिहार में पंचायत चुनाव(Bihar Panchayat Election) को देखते हुए पुलिस मुख्यालय ने एक बड़ा फैसला लिया है. पुलिसकर्मियों की कमी के मद्देनजर अब मैट्रिक पास सिपाहियों को एएसआई व एएसआई को दारोगा में प्रमोशन दिया जायेगा. यह प्रोन्नति केवल तीन महिनों के लिए होगी.
पंचायत चुनाव के दौरान पुलिसकर्मियों की कमी के मद्देनजर बिहार पुलिस मुख्यालय ने तीन महीने के लिए मैट्रिक पास सिपाही को एएसआइ और एएसआइ को दारोगा में प्रोन्नति देने का निर्णय लिया है. डीजीपी एसके सिंघल ने इस संबंध में सभी क्षेत्रीय आइजी और डीआइजी को पत्र भेज कर आदेश दिया है.
प्रोन्नति की अवधि 20 सितंबर से 13 दिसंबर तक होगी. डीजीपी ने कहा है कि पंचायत चुनाव को स्वच्छ, निष्पक्ष, भयमुक्त और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों और पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की जानी है.
पुलिस पदाधिकारियों की कमी को देखते हुएअपने क्षेत्र के एसपी द्वारा दिये गये प्रस्ताव के अनुसार अस्थायी रूप से हवलदार को प्रारक्ष अवर निरीक्षक और मैट्रिक पास सिपाही को सहायक अवर निरीक्षक के पद पर प्रोन्नति दें.
डीजीपी ने कहा कि इस प्रोन्नति में कोई आर्थिक या अन्य लाभ दिया नहीं दिया जायेगा. लेकिन, चुनाव कर्तव्य के लिए मानदेय पद के अनुरूप होगा. जरूरत हो तो अपने क्षेत्र में पुलिस पदाधिकारी और सशस्त्र बल की अंतरजिला प्रतिनियुक्ति भी करें.
POSTED BY: Thakur Shaktilochan