बिहार के डीजीपी आरएस भट्टी बनाए गए CISF के नए डीजी
बिहार पुलिस के महानिदेशक राजविंदर सिंह भट्टी को सीआईएसएफ का नया महानिदेशक नियुक्त किया गया है.
Bihar News: केंद्र सरकार की अप्वाइंटमेंट कमेटी ऑफ द कैबिनेट ने गृह मंत्रालय की सिफारिश पर भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के दो अधिकारियों को महत्वपूर्ण पदों पर नियुक्त किया है. जिसमें बिहार पुलिस के महानिदेशक राजविंदर सिंह भट्टी और सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के महानिदेशक दलजीत सिंह चौधरी का नाम शामिल है.
आरएस भट्टी बनाए गए CISF के नए डीजी
समिति ने बिहार पुलिस के महानिदेशक राजविंदर सिंह भट्टी को केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) का महानिदेशक नियुक्त किया है. 1990 बैच के आइपीएस अधिकारी भट्टी फिलहाल बिहार के पुलिस महानिदेशक हैं. वे 30 जून 2025 तक या अगले आदेश दिए जाने तक इस पद पर बने रहेंगे. उनके केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाने के बाद बिहार में नये डीजीपी की तलाश शुरू हो चुकी है. ब्यूरोक्रेसी में इस बात को लेकर कयास लगाए जाने लगे हैं कि अगला पुलिस महानिदेशक कौन होगा?
इसे भी पढ़ें: Bihar IAS Transfer: बिहार में बड़ी प्रशासनिक फेरबदल, 14 IAS को मिली नई पोस्टिंग, 11 डाले गए वेटिंग में
दूसरा नाम दलजीत सिंह चौधरी का है. जो वर्तमान में सीमा सुरक्षा बल (एसएसबी) के महानिदेशक हैं. उन्हें बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (बीएसएफ) का महानिदेशक नियुक्त किया गया है. उनका कार्यकाल 30 नवंबर, 2025 तक या आगे के आदेशों तक जारी रहेगा.
ये वीडियो भी देखें: दीवार ढहने से दबे 25 लोग