24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar News: बिहार में DGP समेत कई दिग्गज IPS इस साल होंगे रिटायर, करीब आधे दर्जन DIG भी सूची में शामिल

बिहार में इस साल 2022 में डीजीपी समेत कई आइपीएस अधिकारी रिटायर होने जा रहे हैं. आईजी के अलावा करीब आधे दर्जन डीआईजी भी इसी साल सेवा से मुक्त हो जाएंगे.

बिहार में इस साल 2022 में आधा दर्जन से अधिक आईपीएस अधिकारी रिटायर होने वाले हैं. इस सूची में सूबे के डीजीपी का भी नाम शामिल है. सेवा विस्तार मिलने के बाद अब प्रदेश के डीजीपी एस के सिंहल इस साल दिसंबर में रिटायर कर जाएंगे. वहीं पांच डीआईजी समेत आईजी रैंक के पुलिस अधिकारी भी इसी साल रिटायर करने वाले हैं.

बिहार के डीजीपी एस के सिंघल इस साल के अंत में सेवानिवृत हो जाएंगे. 1988 बैच के आईपीएस सिंघल 19 दिसंबर 2022 को सेवानिवृत्त होंगे. वो वर्ष 2020 के दिसंबर महीने में पद पर आसीन हुए थे. 2021 में ही उनका रिटायरमेंट था लेकिन नीतीश सरकार ने उनके सेवा की अवधि बढ़ा दी थी. उनका कार्यकाल 2022 तक के लिए तय कर दिया गया था.

डीजीपी के अलावे आईजी ट्रेनिंग, विजय कुमार वर्मा भी 31 दिसंबर 2022 को सेवानिवृत्त होंगे. वहीं हाल में ही डीआईजी से आइजी में प्रमोट किये गये चर्चित आइपीएस प्राणतोष कुमार दास इसी माह यानी जनवरी के अंत में रिटायर करने वाले हैं. पी के दास 31 जनवरी 2022 को रिटायर होंगे. राजगीर में प्रशिक्षण अकादमी में तैनाती के दौरान उन्हें प्रमोशन मिला था. वहीं आईजी जितेंद्र मिश्रा 28 फरवरी 2022 को सेवानिवृत्त हो रहे हैं.

Also Read: पटना में बड़ी संख्या में महिलाएं क्यों हो रहीं संक्रमित? 6 महीने बाद कोरोना का डरावना आंकड़ा फिर सामने

बिहार में सेवारत पांच डीआईजी रैंक के अधिकारी भी इसी साल रिटायर हो जाएंगे. डीआईजी रत्न मणि संजीव 31 जुलाई 2022 को, डीआईजी रविंद्र कुमार 31 मई 2022 को, डीआईजी उमाशंकर प्रसाद 31 जनवरी 2022 को, डीआईजी दिलीप कुमार मिश्रा 31 अगस्त 2022 को, डीआईजी सिविल डिफेंस अमजद अली 31 अक्टूबर 2022 को सेवा से मुक्त हो जाएंगे.

बता दें कि पुलिस विभाग में हाल में ही कई अधिकारियों को प्रमोट किया गया है. वहीं बड़े स्तर पर आइपीएस के तबादले भी हाल में किये गये हैं. बड़े स्तर पर प्रशासनिक फेरबदल के दौरान महाराष्ट्र से बिहार लौटे आइपीएस शिवदीप लांडे को भी कोसी रेंज में तैनात किया गया है.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें