12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार: बीजेपी के नए प्रदेश अध्यक्ष होंगे दिलीप जायसवाल, अतिपिछड़ा वोट बैंक पर नजर

बिहार में बीजेपी अतिपिछड़ा वोटबैंक को जोड़कर रखने के लिए दिलीप जायसवाल को पार्टी की कमान सौंपी है. सम्राट चौधरी से ठीक पहले इसी समाज से संजय जायसवाल को पार्टी ने प्रदेश अध्यक्ष बनाया था.

बिहार में बीजेपी के नए अध्यक्ष दिलीप जायसवाल होंगे. गुरुवार को केंद्रीय नेतृत्व ने यह फैसला लिया.एक साल पहले सम्राट चौधरी को बीजेपी ने प्रदेश अध्यक्ष की कमान सौंपी थी. बीजेपी सूत्रों का कहना है कि लोकसभा चुनाव के नतीजे और कुशवाहा वोट बैंक में विपक्ष की सेंधमारी के कारण बीजेपी ने संभवत: सम्राट चौधरी के पद से हटाए जाने का फैसला किया.दिलीप जायसवाल बिहार में भूमि सुधार मंत्री हैं. बीजेपी ने बिहार विधान सभा चुनाव से पहले उनको प्रदेश अध्यक्ष बनाकर एक बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है.

ये भी पढ़ें.. जदयू के राष्ट्रीय महासचिव की हार्ट अटैक से निधन, राजीव रंजन ने दिल्ली में ली अंतिम सांस

कौन हैं दिलीप जायसवाल

दिलीप जायसवाल मूल रूप से खगड़िया जिले के रहने वाले हैं. प्रदेश में वे बिहार सरकार में भूमि एवं राजस्व मंत्री हैं. वे बीजेपी के कद्दावर नेता माने जाते हैं. तीसरी बार विधान परिषद के सदस्य बने हैं. दिलीप जायसवाल लगातार 20 वर्षों तक बिहार प्रदेश भाजपा के कोषाध्यक्ष भी रहे हैं.इसके साथ ही वे बिहार राज्य भंडारण निगम के अध्यक्ष भी रह चुके हैं. जयसवाल सिक्किम भाजपा के राज्य प्रभारी और माता गुजरी विश्वविद्यालय से संबद्धमाता गुजरी मेमोरियल मेडिकल कॉलेज किशनगंज के प्रबंध निदेशक भी हैं. उन्होंने 2005 से 2008 तक बिहार राज्य भंडारा निगम के अध्यक्ष के रूप में भी काम किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें