बिहार में एक दिन में मिले कोविड-19 मरीजों की दूसरी सबसे बड़ी संख्या, 14 माह की बच्ची निकली कोरोना पॉजिटिव
बिहार में शनिवार को कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 1145 तक पहुंच गयी है. शनिवार को 21 जिलों में 113 नये मामले सामने आये. इनमें साल भर की एक बच्ची समेत आठ महिलाओं को छोड़कर सभी पुरुष हैं. यह एक दिन में कोरोना मरीजों की दूसरी सबसे बड़ी संख्या है. इससे पहले 12 मई को 130 कोरोना पॉजिटिव मिले थे.
![an image](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/01/corona-33.jpg)
पटना : बिहार में शनिवार को कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 1145 तक पहुंच गयी है. शनिवार को 21 जिलों में 113 नये मामले सामने आये. इनमें साल भर की एक बच्ची समेत आठ महिलाओं को छोड़कर सभी पुरुष हैं. यह एक दिन में कोरोना मरीजों की दूसरी सबसे बड़ी संख्या है. इससे पहले 12 मई को 130 कोरोना पॉजिटिव मिले थे.
बांका में आज मिले सबसे अधिक मरीज
स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने ट्वीट कर बताया कि 113 नये मरीजों में सबसे अधिक बांका के 18 मरीज शामिल हैं. इसके अलावा पूर्णिया में 15, नवादा व शेखपुरा में नौ-नौ, गोपालगंज में आठ, जमुई में सात, मधुबनी व पटना में छह-छह, कटिहार में पांच, औरंगाबाद में चार, वैशाली व मुंगेर में तीन-तीन, मुजफ्फरपुर व खगड़िया दो-दो और नालंदा, समस्तीपुर, शिवहर, पूर्वी चंपारण व जहानाबाद में एक-एक मजदूर मिले हैं.
113 नये मरीजों में सिर्फ आठ महिलाएं
संजय कुमार ने बताया कि 113 नये मरीजों में सिर्फ आठ महिलाएं हैं. इनमें शेखपुरा की एक 26 वर्षीया महिला, पटना के बख्तियारपुर की एक 14 वर्षीया लड़की, जहानाबाद की एक वर्षीया बच्ची, मधुबनी की एक 45 वर्षीया महिला, नवादा की 28 वर्षीया महिला सिपाही, गोपालंगज की 38 वर्षीया महिला, खगड़िया की 45 वर्षीया महिला और जमुई की 38 वर्षीया महिला शामिल हैं. शेष सभी 105 मरीज पुरुष हैं.
बिहार में कोरोना से संक्रमित पुलिस के जवानों की संख्या में इजाफा
पटना में जो छह नये पॉजिटिव मिले हैं, उनमें बीएमपी-14 के पांच जवान शामिल हैं. इसके साथ ही अब तक बीएमपी-14 के 27 जवान संक्रमित हो चुके हैं. वहीं, बीएमपी के बाद नवादा पुलिस लाइन में भी कोरोना पहुंच गया है. वहां जो नौ नये पॉजिटिव में मिले हैं, उनमें चार पुलिस लाइन के जवान हैं. इनमें एक महिला है. इसके पहले भभुआ पुलिस लाइन में भी पांच जवान संक्रमित पाये गये थे, जो अब स्वस्थ्य हो चुके हैं.
बख्तियारपुर में 14 माह की बच्ची निकली कोरोना पॉजिटिव
बख्तियारपुर प्रखंड के एक गांव में 14 माह की एक बच्ची की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद पूरे प्रखंड में खलबली मच गयी. अंचलाधिकारी अशोक कुमार सिंह ने बताया कि उस बच्ची की मां का ससुराल अथमलगोला प्रखंड के एक गांव में है, मायका बख्तियारपुर में है. बच्ची के पिता दिल्ली में मजदूरी करते थे, इसलिए वह अपनी मां व पिता के साथ दिल्ली में ही रहती थी. बच्ची के मामा के साथ ही उसके नौनिहाल के कई लोग भी दिल्ली में रहकर काम करते थे.
Also Read: गिरिराज सिंह ने किम जोंग से की ममता बनर्जी की तुलना, राहुल गांधी पर बोले- फसल पहचानने की नहीं क्षमता
6 मई को मामा व मां के साथ ट्रक से पहुंची थी नौनिहाल
अंचलाधिकारी ने बताया कि छह मई को बच्ची अपने मामा व मां के सहित कुल 13 लोगों के साथ ट्रक से बख्तियारपुर प्रखंड स्थित अपने नौनिहाल पहुंची. इस बीच गांव वालों ने स्कूल में सभी के ठहराने की व्यवस्था करने के साथ प्रशासन को सूचित किया. अंचलाधिकारी ने प्रखंड क्वारेंटिन सेंटर इंजीनियरिंग कॉलेज में शिफ्ट कर दिया. बीते गुरुवार को सभी 13 लोगों के सैंपल जांच के लिए लिये गये था. इसमें महज 14 माह की बच्ची को छोड़ सभी की रिपोर्ट निगेटिव है. बच्ची की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उसे व उसकी मां को एनएमसीएच पटना में भर्ती करा दिया गया है.
Also Read: प्रवासी मजदूरों के आंसुओं से वोट की फसल सींचना चाहते हैं लालू : सुशील मोदी