11.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Districtwise Coronavirus Cases in Bihar : बिहार में अब तक 80 केस, कोरोना संक्रमित जिलों की संख्या बढ़कर 13 हुई

बिहार में गुरुवार को आठ नये कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले है. इनमें से दो मरीज बक्सर जिले के डुमरांव प्रखंड के नया भोजपुर गांव के रहनेवाले हैं. जबकि, मुंगेर से छह नये कोरोना संक्रमित मरीज मिले है.

पटना : बिहार में गुरुवार को आठ नये कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले है. इनमें से दो मरीज बक्सर जिले के डुमरांव प्रखंड के नया भोजपुर गांव के रहनेवाले हैं. जबकि, मुंगेर से छह नये कोरोना संक्रमित मरीज मिले है. बक्सर के रहने वाले कोरोना संक्रमित दोनों पुरुष हैं, जिनमें एक की उम्र 35 साल और एक की उम्र 67 साल है. दोनों पश्चिम बंगाल के आसनसोल से 30 मार्च को लौटे हैं. वे अभी गांव में ही रह रह रहे थे. कोरोना पाॅजिटिव पाये जाने के बाद उन्हें अहिरौली प्रखंड के क्वारेंटिन सेंटर पर लाया गया है. इसके साथ ही बिहार में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 80 हो गयी है. वहीं, कोरोना पीड़ित जिलों की बढ़कर 13 हो गयी है.

जिलाधिकारी ने बताया कि इनके ट्रेवेल हिस्ट्री की जानकारी हासिल की जा रही है. स्थानीय लोगों ने इनके जमाती में शामिल होने से इनकार किया है. दो मरीज मिलने के साथ ही बक्सर राज्य का 13वां संक्रमित जिला बन गया है. दो दिन पहले तक राज्य के 11 जिले कोरोना पॉजिटिव हुए थे. इसमें पांच जिलों के मरीज इलाज के बाद ठीक होकर घर वापस लौट भी गये थे.

Also Read: Lockdown 2.0 Bihar News : मंदिर की छत पर सो रहे महंत की ईंट-पत्थर से कूचकर हत्या, प्राचीन मूर्ति भी ले उड़े अपराधी

चिंताजनक बात है कि मुंगेर जिले में कोरोना फ्री होने के बाद फिर से नया पॉजिटिव मरीज निकल आया है. इधर, पटना जिला भी कोरोना पॉजिटिव होने के बाद इससे मुक्त हो गया था. बुधवार को पटना के सुलतानगंज में फिर से एक पॉजिटिव पाया गया है. उधर, बुधवार को वैशाली जिले में एक नया पॉजिटिव पाया गया तो गुरुवार को बक्सर जिले में दो और मुंगेर में छह नये कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं.

Also Read: Lockdown 2.0 : दूसरे राज्यों में फंसे बिहारियों से सुशील मोदी की अपील, जहां हैं, वहीं रहें, मिलेगी मदद
बड़ा सवाल : लॉकडाउन के बाद भी पश्चिम बंगाल से बक्सर कैसे पहुंचे दोनों मरीज

बक्सर जिले के नया भोजपुर में दो मरीजों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के साथ ही जिला प्रशासन ने नया भोजपुर के पूरे इलाके को सील कर दिया. दोनों कोरोना पॉजिटिव मरीज (67 वर्षीय वृद्ध व 35 साल का युवक) 30 मार्च को पश्चिम बंगाल से बक्सर के नया भोजपुर आये हुए थे.

Also Read: लॉकडाउन में अनोखी शादी, मास्क लगाकर दूल्हा-दुल्हन ने थामा एक दूजे का हाथ

जिलाधिकारी अमन समीर ने बताया कि इन्हें घर में ही क्वारेंटिन किया गया था. 14 अप्रैल को जांच के लिए इनका सैंपल पटना भेजा गया था, जिसकी रिपोर्ट गुरुवार को बक्सर जिला प्रशासन को मिली. दोनों पॉजिटिव मरीजों को जिला प्रशासन की ओर से बनाये गये क्वारेंटिन सेंटर में आइसोलेशन में रखा गया है.

लॉकडाउन के बाद भी दोनों पश्चिम बंगाल से बक्सर कैसे पहुंचे, इसकी जांच की जा रही है. अब तक जिले में 168 मरीजों की कोरोना जांच करायी गयी है, जिनमें से 108 मरीजों की रिपोर्ट पहले ही निगेटिव आयी थी. इसके बाद 14 अप्रैल को 9 लोगों की जांच करायी गयी थी. इनमें से दो की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है. शेष की रिपोर्ट आनी अभी बाकी है.

बिहार में कोरोना मरीज

जिला मरीज ठीक हुए

सीवान 29 12

बेगूसराय 08 01

मुंगेर 08 06

पटना 06 05

नालंदा 06 02

गया 05 04

गोपालगंज 03 03

नवादा 03 01

बक्सर 02 00

वैशाली 01 00

सारण 01 01

लखीसराय 01 01

भागलपुर 01 01

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें