20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar DELEd 2022 : डीएलएड एडमिशन प्रक्रिया में हुआ बदलाव, कॉलेज चयन के लिए अब तीन बार मिलेगा मौका

टीचर्स एकेडमी ग्रुप के फाउंडर शिवम प्रियदर्शी ने कहा है कि बोर्ड द्वारा नियम में कुछ बदलाव करने से अभ्यर्थी को कुछ राहत मिली है. स्टूडेंट्स 23 नवंबर तक स्लाइड-अप की प्रक्रिया के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने डीएलएड सत्र 2022-24 के नामांकन प्रक्रिया में बदलाव किया है. अब अभ्यर्थियों को कॉलेज चयन के लिए तीन बार मौका दिया जाएगा. बोर्ड द्वारा कॉलेज आवंटन के बाद अभ्यर्थी चाहे तो स्लाइड अप कर कॉलेज बदल सकते हैं. डीएलएड सत्र 2022-24 में एडमिशन के लिए निजी टीचर ट्रेनिंग कॉलेज स्टूडेंट्स से 60 से 70 हजार रुपये डिमांड कर रहे थे. इसी डिमांड को लेकर बोर्ड ने एडमिशन प्रक्रिया में बदलाव किया है.

चयनित संस्थानों में करना होगा रिपोर्ट

स्लाइड अप करने के इच्छुक अभ्यर्थी को सशरीर पहले चयनित संस्थान में उपस्थित होकर अपने मूल दस्तावेज एवं उसके छाया प्रति का सत्यापन कराना होगा. तीन हजार रुपये जमानत राशि भी जमा कर अपना सीट रिजर्व करके स्लाइड अप कर सकते है. इसके बाद स्टूडेंट्स मूल दस्तावेजों को हाथों-हाथ संस्थान द्वारा वापस कर दिया जायेगा. बाद में द्वितीय या तृतीय चयन सूची में जिनका नाम आयेगा अगर उस चयनित संस्थान में एडमिशन लेते है तो वहां पर आपको बाकी का शुल्क जमा करना होगा.

ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं

गौरतलब है कि इस संबंध में कई छात्रों ने शिक्षा विभाग को लगातार अवगत कराया था. इसी मनमानी को रोकने के लिए बिहार बोर्ड ने एडमिशन प्रक्रिया में बदलाव किया है. फर्स्ट मेरिट लिस्ट के अनुसार एडमिशन 23 नवंबर तक होगा. स्टूडेंट्स 23 नवंबर तक स्लाइड-अप की प्रक्रिया के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

स्टूडेंट्स को राहत

इस संबंध में टीचर्स एकेडमी ग्रुप के फाउंडर शिवम प्रियदर्शी ने कहा है कि बोर्ड द्वारा नियम में कुछ बदलाव करने से अभ्यर्थी को कुछ राहत मिली है. हमलोग लगातार शिक्षा विभाग से मांग कर रहे थे, निजी टीचर ट्रेनिंग कॉलेज जो एक बार में 70 से 80 हजार रुपये ले रहे थे उसी पर रोक लगाने के लिए बीएड के तर्ज पर तीन हजार रुपये लेकर ही अभ्यर्थी को कॉलेज बुक करने का मौका दे बाद में स्लाइड अप प्रक्रिया के बाद अगर दूसरे कॉलेज में नाम आता है तो वहां संस्थान द्वारा निर्धारित राशि जमाकर अभ्यर्थी नामांकन करा सके. थोड़ी राहत हुई तो है लेकिन अभी तक शिक्षा विभाग ने निजी टीचर ट्रेनिंग कॉलेज में शुल्क निर्धारित नहीं की है. इससे अभ्यर्थी मायूस है.

निजी टीचर ट्रेनिंग कॉलेज द्वारा अधिक शुल्क की डिमांड करने पर कई अभ्यर्थियों ने एडमिशन नहीं लेने का विचार भी कर लिया. ऐसे अभ्यर्थी का कहना है कि जो डेढ़ लाख और दो लाख बिहार के निजी टीचर ट्रेनिंग कॉलेज को देंगे तो अन्य राज्य के कॉलेज से 50 से 60 हजार में ही डीएलएड कर लेंगे और इतनी परेशानी भी न होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें