25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार : कोरोना हॉट स्पॉट जिलों में शुरू हुई डोर टू डोर स्क्रीनिंग, सीएम बोले- कोई घर ना छूटे

कोविड-19 की रोकथाम के लिए राज्य के चार हॉटस्पॉट जिलों सीवान, बेगूसराय, नवादा और नालंदा के आठ हजार गांवों में डोर टू डोर स्क्रीनिंग का काम शुरू हो गया है.

पटना : कोविड-19 की रोकथाम के लिए राज्य के चार हॉटस्पॉट जिलों सीवान, बेगूसराय, नवादा और नालंदा के आठ हजार गांवों में डोर टू डोर स्क्रीनिंग का काम शुरू हो गया है. इसके अलावा जिन इलाकों में कोरोना संकमण के मरीज पाये गये हैं, उस प्रखंड और वार्ड तथा उससे सटलाकों की भी सघन जांच शुरू हुइ है. स्क्रीनिंग का काम पल्स पोलियों की तर्ज पर चलाया जा रहा है. इन जिलों में विदेशों से आये और कोरोना पाजिटिव मिलने के बाद तीन किलोमीटर की परिधि में सभी गांव और घरों में कोरोना के लक्षण वाले मरीजों की खोज आरंभ की गयी है.

स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने बताया कि एक मार्च से 23 मार्च के बीच विदेशों से आये और दूसरे प्रदेशों से आये लोगों के घरों के आसपास रहनेवाले लोगों की सघन जांच करायी जानी है. लोगों से कई प्रकार की सूचना मांगी जा रही है. इसमें देश-विदेश जाने की सूचना, बुखार या सूखी खांसी या सांस लेन में परेशानी हो तो इसकी जानकारी देने को कहा जायेगा. साठ साल की उम्र से अधिक के लोगों पर विशेष नजर रखी जायेगी. गांव के दवा खाना या सर्विस प्रोवाइडर या मेडिकल प्रैक्टिस करने वाले लोगों से भी यह जानकारी एकत्र की जा रही है कि किसी ने इस तरह के लक्षण को लेकर दवा आदि या सलाह तो नहीं ली है.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आरंभ हुए डोर-टू-डोर कैंपेन की समीक्षा के क्रम में कहा कि पल्स पोलियो अभियान की तर्ज पर कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए प्रभावित जिलों में एक्टिव स्क्रीनिंग की जाये. उन्होंने कहा कि संदिग्ध कोरोना मरीजों के संपर्क वाले क्षेत्रें में गहन रूप से ट्रेसिंग, टेस्टिंग एवं ट्रैकिंग करायें. मुख्यमंत्री ने लोगों से अपील की कि जिन्हें भी संक्रमण की थोड़ी भी आशंका हो तो वे जांच केंद्र पर जाकर जांच करायें, इससे उनके परिवार एवं आसपास के लोग भी सुरक्षित रहेंगे. जो लोग बिहार से बाहर या देश से बाहर की यात्रा कर आये हैं, वे अपनी ट्रैवल हिस्ट्री को ना छिपायें. इससे उन्हें तो खतरा है ही, उनके संपर्क में आनेवाले अपने लोगों को भी खतरा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें