25.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार के इस डीएसपी को वापस इंस्पेक्टर बनाया गया, जानिए पुलिस मुख्यालय ने क्या बतायी वजह…

Bihar News: बिहार पुलिस के एक डीएसपी को वापस इंस्पेक्टर बना दिया गया. पुलिस मुख्यालय ने बताया है कि क्यों प्रमोशन को कैंसिल किया गया.

बिहार पुलिस के एक इंस्पेक्टर प्रमोशन पाकर डीएसपी बने थे. करीब 6 महीने तक वो डीएसपी के पद पर रहे. लेकिन 6 महीने के अंदर ही उन्हें अब गहरा झटका लगा जब प्रमोशन को कैंसिल करते हुए वापस फिर से इंस्पेक्टर बना दिया गया. पुलिस उपाधीक्षक के पद पर दी गयी प्रोन्नति वापस ले ली है. पुलिस मुख्यालय ने इसकी वजह भी बता दी है कि क्यों प्रमोशन को कैंसिल किया गया है. डीएसपी राम एकबाल प्रसाद यादव को इंस्पेक्टर पद पर वापस लाया गया है.

पहले प्रमोशन मिला और फिर छीन लिया गया रैंक

बिहार पुलिस के इंस्पेक्टर राम एकबाल प्रसाद यादव को बीते साल 18 जुलाई को प्रमोशन मिला था और वो डीएसपी रैंक पर प्रमोट किए गए थे. लेकिन अब उन्हें वापस इंस्पेक्टर बना दिया गया है. उनकी सेवा पुलिस मुख्यालय को वापस की गयी है. दरअसल, पुलिस मुख्यालय की अनुशंसा पर ही उन्हें उच्चतर पद का प्रभार दिया गया था. लेकिन इसके उसी महीने मुख्यालय ने पत्र लिखकर बताया कि राम एकबाल प्रसाद यादव के ऊपर गया में विभागीय कार्यवाही चल रही है इसलिए उन्हें प्रमोशन नहीं दिया जा सकता है. इसके बाद प्रमोशन कैंसिल कर दी गयी है.

ALSO READ: EXPLAINER: 70वीं BPSC परीक्षा का विवाद क्या है? 23 दिनों में कब क्या हुआ? हर एक बात जानिए

बिहार में इंस्पेक्टरों को मिला प्रमोशन, बने डीएसपी

बताते चलें कि बिहार पुलिस के कई इंस्पेक्टरों को प्रमोशन पिछले साल दिया गया. वहीं 100 से अधिक डीएसपी की पोस्टिंग भी साल के अंत में की गयी. अलग-अलग जगहों पर इन पुलिस पदाधिकारियों की तैनाती की गयी है. दूसरी तरह अपने ऊपर चल रही विभागीय कार्यवाही की वजह से राम एकबाल प्रसाद यादव को सर्विस में बड़ा नुकसान हुआ है. उनका प्रमोशन कैंसिल कर दिया गया जिसके बाद अब वो फिर से इंस्पेक्टर के ही पद पर रहेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें