21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार पृथ्वी दिवस : आज राज्य भर में किया जायेगा पौधारोपण, एक दिन में लगाये गये साढ़े आठ लाख पौधे

जल-जीवन-हरियाली अभियान के तहत बिहार पृथ्वी दिवस के अवसर पर रविवार को पूरे राज्य भर में पौधारोपण किया जायेगा.

जल-जीवन-हरियाली अभियान के तहत बिहार पृथ्वी दिवस के अवसर पर रविवार को पूरे राज्य भर में पौधारोपण किया जायेगा. इसमें सरकारी, गैर सरकारी, जीविका व अर्धसैनिक बल भी शामिल होंगे. राज्य भर में दो करोड़ 51 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य पूरा करने के लिए सभी पंचायत, प्रखंड, अनुमंडल और जिला मुख्यालयों में पौधारोपण किया जायेगा. पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग ने ये पौधे उपलब्ध करवाये हैं.

सूत्रों का कहना है कि कोरोना और बाढ़ की वजह से यह कार्यक्रम विस्तृत रूप से आयोजित नहीं किया जा रहा है. इसलिए इसमें स्कूल और स्कूली बच्चों को शामिल नहीं किया गया है. इस कार्यक्रम का उद्देश्य राज्य का हरित आवरण 15 फीसदी से बढ़ाकर 17 फीसदी करना है. पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग अपनी करीब 38 हजार हेक्टेयर जमीन पर पौधारोपण के दौरान चेक डैम, तालाब आदि बनाकर वहां जल संरक्षण की व्यवस्था करेंगे, जिससे ग्राउंड वाटर रिचार्ज हो सकेगा.

एक दिन में लगाये गये साढ़े आठ लाख पौधे

बिहार पृथ्वी दिवस के दिन नौ अगस्त तक होने वाले मिशन 2.50 करोड़ को पूरा होने में मात्र एक दिन का समय बच गया है. इसके तहत मनरेगा के माध्यम से बीते 30 जुलाई से लगातार अभियान के तौर पर लगातार पौधारोपण किया जा रहा है. मात्र एक दिन में शनिवार को मनरेगा के माध्यम से आठ लाख 57 हजार एक सौ 59 पौधे लगाये गये हैं.

ग्रामीण विकास विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार शनिवार तक 93 लाख 81 हजार तीन सौ 37 पौधे लगाये जा चुके हैं, जबकि शुक्रवार को 85 लाख 24 हजार एक सौ 78 पौधे लगाये जा चुके थे. ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने यह जानकारी दी. मंत्री ने बताया कि बाढ़ग्रस्त जिलों में अपेक्षाकृत कम उपलब्धि प्राप्त हुई है. बाढ़ का पानी हटने के बाद उन जिलों में भी तेजी से पौधारोपण का कार्य कराया जायेगा.

इन जिलों में लक्ष्य से अधिक लगे पौधे : कई जिलों में लक्ष्य से अधिक पौधे लगे हैं. रोहतास में लक्ष्य के विरुद्ध 136 फीसदी, कैमूर में 120 फीसदी, सहरसा में 108 फीसदी, शेखपुरा में 107 फीसदी, अरवल और भागलपुर में 105 फीसदी, अररिया में 104 फीसदी, नवादा और किशनगंज में 101 फीसदी, सीवान, वैशाली तथा गया में 100 % पौधारोपण किया जा चुका है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें