17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

School Reopen के बाद एक्शन में बिहार सरकार! शिक्षा विभाग ने 165 शिक्षकों के वेतन कटौती का दिया आदेश, जानिए वजह

school reopen news: विभाग के पास सूचना आई थी कि स्कूल खुलने के बाद भी बच्चे और शिक्षक कोरोना वायरस की वजह से स्कूल नहीं जा रहे हैं. इसके बाद विभाग ने जिलाधिकारियों को इसका जिम्मा सौंपा था.

बिहार में स्कूल खुलने के बाद शिक्षा विभाग एक्शन में आ गई है. विभाग ने नौ अगस्त से 13 अगस्त के बीच राज्य के सभी जिलों में स्थित माध्यमिक ,उच्च माध्यमिक विद्यालयों में अनुपस्थित रहे 165 शिक्षक एवं कर्मचारियों का वेतन काटने का निर्णय लिया है.

शिक्षा विभाग ने वेतन काटने का यह निर्णय ‘नो वर्क नो पे’ के सिद्धांत के आधार पर लिया है. अनुपस्थित सभी शिक्षक एवं कर्मचारी कुल 18 जिलों के हैं. सभी कर्मचारी का वेतन इस महीने कट कर आएगा. वहीं विभाग के इस एक्शन से हड़कंप मचा हुआ है.

आधिकारिक जानकारी के मुताबिक पटना में 6, रोहतास में 67, गया में दो, जहानाबाद में एक, औरंगाबाद में 11, मुजफ्फरपुर में छह, पूर्वी चंपारण में सात, शिवहर में 11, समस्तीपुर में चार, सहरसा में छह, पूर्णियां में दो, अररिया में नौ, बांका में एक, मुंगेर में 16, शेखपुरा में दो, लखीसराय में 10 , खगड़िया में दो और बेगूसराय में दो शिक्षक या कर्मचारी अनुपस्थित रहे हैं.

Also Read: Bihar News: ‘अपने अधिकारी को ट्रेनिंग पर भेजें’- बिहार के मधुबनी जिले के DM को कोर्ट का निर्देश, पूरा मामला

बिहार में खुल गए हैं स्कूल– बताते चलें कि बिहार में सभी क्लास के स्कूल को खोल दिए गए हैं. राज्य में 7 अगस्त से क्लास 9 के ऊपर के स्कूलों को खोला गया था, जबकि 16 अगस्त से बिहार के सभी स्कूलों को खोल दिया गया है. वहीं पिछले दिनों विभाग के अपर सचिव ने सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिया था कि स्कूल में उपस्थिति सुनिश्चित कराया जाए.

दरअसल, विभाग के पास सूचना आई थी कि स्कूल खुलने के बाद भी बच्चे कोरोना वायरस की वजह से स्कूल नहीं जा रहे हैं. इसके बाद विभाग ने जिलाधिकारियों को इसका जिम्मा सौंपा था.

Posted By : Avinish Kumar Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें