Loading election data...

बिहार में कब से खुल रहे 10वीं तक के स्‍कूल, पढ़िए इस खबर में

कोरोना संक्रमण की महामारी के कारण बंद पड़े शिक्षण संस्‍थानों को क्रमवार खोलने की प्रक्रिया शुरु हो गई है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 2, 2021 4:06 PM

पटना. कोरोना संक्रमण की महामारी के कारण बंद पड़े शिक्षण संस्‍थानों को क्रमवार खोलने की प्रक्रिया शुरु हो गई है. इसी क्रम में 12 जुलाई से 10वीं से ऊपर के सरकारी व निजी शिक्षण संस्‍थानों खोल दिए गए. अब 10 अगस्‍त तक 10वीं तक के स्‍कूल खुल की प्रक्रिया चल रही है. इस बीच राज्‍य सरकार कोरोना अनलॉक की नई गाइडलाइन भी जारी कर सकती है.

शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने बिहार में कक्षा एक से 10वीं तक के सभी सरकारी एवं निजी स्‍कूल अगस्त के दूसरे सप्ताह में खुलने के संकेत दिए हैं. इससे पहले आपदा प्रबंधन समूह की बैठक में कोरोना प्रोटोकाल के तहत फैसला होना है. इंडियन काउंसिल आफ मेडिकल रिसर्च (आइसीएमआर) की रिपोर्ट का हवाला देते हुए शिक्षा मंत्री ने बताया है कि शिक्षा विभाग बच्चों के भविष्य एवं उनकी सुरक्षा को देखते हुए फैसला किया जायेगा.

कोरोना संक्रमण के कारण 2020 से ही पठन-पाठन प्रभावित है. इस बीच कोरोना के कारण ही केंद्रीय माध्‍यमिक शिक्षा बोर्ड ने आंतरिक मूल्‍यांकन के आधार पर बिना बोर्ड की परीक्षा लिए ही 10वीं व 12वीं के रिजल्‍ट देने का फैसला किया. बोर्ड ने 12वीं का रिजल्‍ट दे भी दिया है. इससे असंतुष्‍ट परीक्षार्थी सितंबर में बोर्ड की परीक्षा दे सकते हैं.

Next Article

Exit mobile version