मिथिलांचल में कब बनेगा सीता विश्वविद्यालय? महिला यूनिवर्सिटी को लेकर बिहार सरकार ने दी बड़ी जानकारी…

मिथिलांचल में सीता विश्वविद्यालय बनाने की अभी कोई योजना सरकार के पास नहीं है. सीता माता की जन्मस्थली मिथिलांचल में महिला विश्वविद्यालय बनाने के सवाल पर शिक्षा मंत्री ने सदन में जवाब दिये...

By Prabhat Khabar News Desk | March 27, 2022 6:24 AM

बिहार में सरकार के पास मिथिलांचल में सीता विश्वविद्यालय बनाने के लिए कोई प्रस्ताव लंबित नहीं है. वहीं, सरकार की ऐसी कोई योजना नहीं है कि महिला विश्वविद्यालय बनाया जाये. बिहार विधान परिषद में शनिवार को संजय पासवान के ध्यानाकर्षण का जवाब देते हुए शिक्षा मंत्री विजय चौधरी ने ये बातें कहीं.

सीता माता की जन्मस्थली से जोड़कर पूछे गये सवाल

पूरक पूछते हुए पासवान ने कहा कि 20 राज्यों में महिला विश्वविद्यालय हैं. ऐसे में जब बिहार सरकार महिलाओं के सशक्तीकरण के लिए इतना काम कर रही है, तो सीता माता की जन्मस्थली मिथिलांचल में सीता मां के नाम पर विवि भी बनाने के लिए सरकार को सोचना चाहिए. मंत्री ने कहा कि सरकार जब इस दिशा में कुछ करेगी, तो सभी सदस्यों से जरूर सुझाव लेगी.

जल्द आयोजित होगी दक्षता मूल्यांकन परीक्षा

बिहार विधान परिषद में संजय कुमार सिंह, संजीव कुमार सिंह, संजीव श्याम सिंह एवं केदार नाथ पांडे के ध्यानाकर्षण का जवाब देते हुए शिक्षा मंत्री ने कहा कि 2013 के बाद नहीं हुई दक्षता मूल्यांकन परीक्षा जल्द करायी जायेगी.इस दिशा में विभाग समीक्षा करने के बाद निर्णय लेगा.

Also Read: नीतीश कुमार अपने पुराने साथियों से मिलने अलग-अलग जिले पहुंच रहे, फतुहा में पूछा- आप हमें भूलियेगा नहीं न?
इंटरमीडिएट शिक्षा परिषद के सेवा समायोजन को लेकर कहा…

दूसरी ओर, शिक्षा मंत्री विजय चौधरी ने गुलाम गौस, संजीव कुमार सिंह, संजय कुमार सिंह , संजीव श्याम सिंह एवं केदार नाथ पांडे के ध्यानाकर्षण का जवाब देते हुए कहा कि इंटरमीडिएट शिक्षा परिषद के सेवा समायोजन को लेकर 10 या 20 लोग सुप्रीम कोर्ट गये थे. उसके बाद कोर्ट ने साफ तौर पर निर्देश दिया था कि इन लोगों का समायोजन कर दिया जाये.

2019 से विश्वविद्यालय के सेवानिवृत्त पेंशनधारियों को दिया जा रहा चिकित्सा भत्ता

शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने शनिवार को कहा है कि विश्वविद्यालय के सेवानिवृत्त पेंशनधारियों को एक अप्रैल, 2019 से चिकित्सा भत्ता के रूप में एक हजार रुपये दिये जा रहे हैं. वहीं, पटना विश्वविद्यालय, मगध विश्वविद्यालय बोधगया और जेपी विश्वविद्यालय छपरा के सेवानिवृत्त कर्मियों की बकाया पेंशन के लिए राशि की मंजूरी दी जा चुकी है. इसके अलावा भागलपुर विवि के सेवानिवृत्त कर्मियों की बकाया पेंशन के भुगतान की प्रक्रिया चल रही है.

शिक्षा मंत्री ने कहा कि अन्य विश्वविद्यालयों की बकाया पेंशन के भुगतान के लिए अगले वित्त वर्ष से प्रक्रिया शुरू होगी. शिक्षा मंत्री ने यह जानकारी विधान परिषद में भोजनावकाश के बाद ध्यानाकर्षण के माध्यम से उठाये गये एक मामले में दी. यह मामला संजय सिंह, संजय कुमार सिंह, संजीव कुमार सिंह, केदार नाथ पांडेय, रामवचन राय व राजेंद्र प्रसाद गुप्ता ने उठाया था.

POSTED BY: Thakur Shaktilochan

Next Article

Exit mobile version