23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मगध विवि की समस्याओं को लेकर शिक्षा मंत्री ने कहा – चार माह और करिए इंतजार, हो जायेगा समाधान

शिक्षा मंत्री कहा कि विश्वविद्यालय के सत्र को नियमित करने के संबंध में राज्य सरकार ने सलाह दी है कि सत्र को नियमित रखते हुए समय पर परीक्षाफल प्रकाशित की जाए. इस विषय पर शिक्षा मंत्री तीन-चार दिनों के अंदर कुलाधिपति महामहिम राज्यपाल महोदय से मिलकर सारी बातों से उन्हें अवगत कराएंगे.

मगध विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों ने परीक्षा परिणाम जारी करने से लेकर तमाम परेशानियों को लेकर राजद के प्रदेश कार्यालय में धरना और प्रदर्शन किया. यह लोग मांग कर हरे थे कि शिक्षा विभाग विश्वविद्यालय के मामले में दखल देकर समस्या का समाधान करें. शिक्षा मंत्री प्रो चंद्रशेखर ने उन विद्यार्थियों को आश्वस्त किया कि आप लोग चार माह और रुकें. सभी कुछ ठीक हो जायेगा. हालांकि विद्यार्थी उनकी बात से सहमत नहीं थे. हालांकि बाद में विद्यार्थियों को उन्हें समझा कर धरने से उठाया.

शिक्षा मंत्री प्रो चंद्रशेखर ने मगध विश्वविद्यालयों के विद्यार्थियों को बताया कि सत्र नियमित करने एक टीम का गठन हाल ही में किया गया है. उसकी रिपोर्ट एक हफ्ते में आ जायेगी. इसके बाद उस रिपोर्ट को राजभवन भेजकर उनकी समस्या का समाधान कराया जायेगा. विद्यार्थी मांग कर रहे थे कि राज्य सरकार इस मामले में परिनियम में बदलाव लाकर विश्वविद्यालयों में प्रभावी हस्तक्षेप करे. इस पर शिक्षा मंत्री ने कहा कि इस मामले में हम कुछ नहीं कर सकते हैं. इस मामले में चांसलर कार्यालय को ही उचित हल निकालना है.

परिनियम में नहीं होगा संशोधन

शिक्षा मंत्री ने बच्चों को दो टूक बता दिया कि हम परिनियम में संशोधन करने नहीं जा रहे हैं. इससे तमाम समस्याएं खड़ी हो जायेंगी. परिनियम में बदलाव कर भी देंगे तो उसकी भी मंजूरी वहीं से लेनी होगी. उल्लेखनीय है कि विश्वविद्यालय के विद्यार्थी और तमाम मामले में काफी संख्या में युवा वहां पहुंचे थे. राजद प्रदेश कार्यालय में विद्यार्थियों ने करीब दो घंटे से अधिक समय तक धरना दिया. हालांकि यह धरना शांतिपूर्ण था. राजद के पदाधिकारियों ने उन्हें पूरा सहयोग दिया. उन्हें ठीक से सुना गया.

सत्र नियमित करने को लेकर तीन-चार दिनों में कुलाधपति से मुलाकात करेंगे शिक्षा मंत्री

बिहार प्रदेश राजद के राज्य कार्यालय में शिक्षा मंत्री प्रोफेसर चंद्रशेखर एवं विधि मंत्री डॉ मोहम्मद शमीम अहमद ने आम लोगों एवं राजद कार्यकर्ताओं की समस्याओं को सुना और समाधान के जरूरी दिशा निर्देश दिये. इस अवसर पर शिक्षा मंत्री प्रो चंद्रशेखर ने कहा कि नियोजन इकाई में धांधली की जांच करवा कर संबंधित पदाधिकारियों पर कार्रवाई की जायेगी.

शिक्षा मंत्री कहा कि विश्वविद्यालय के सत्र को नियमित करने के संबंध में राज्य सरकार ने सलाह दी है कि सत्र को नियमित रखते हुए समय पर परीक्षाफल प्रकाशित की जाए. इस विषय पर शिक्षा मंत्री तीन-चार दिनों के अंदर कुलाधिपति महामहिम राज्यपाल महोदय से मिलकर सारी बातों से उन्हें अवगत कराएंगे.

175 लोगों ने अपनी समस्याओं को रखा सामने 

विधि मंत्री डॉ शमीम अहमद ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव के नेतृत्व में महागठबंधन सरकार सबों को न्याय और रोजगार देने के प्रति संकल्पित है. प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद ने बताया कि आज करीब 175 लोगों ने आज अपनी समस्याओं से संबंधित प्रतिवेदन मंत्री द्वय के समक्ष रखा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें