21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झांकी में बिहार शिक्षा परियोजना परिषद को मिला प्रथम पुरस्कार

गुरुवार को 78वां स्वतंत्रता दिवस पर पटना के गांधी मैदान में भी राजकीय समारोह का आयोजन किया गया.

गुरुवार को 78वां स्वतंत्रता दिवस पर पटना के गांधी मैदान में भी राजकीय समारोह का आयोजन किया गया. सुबह 8:46 बजे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पश्चिमी द्वार से प्रवेश किया. वहीं, 8:49 बजे ध्वजारोहण किया. इसके बाद विकास व जनकल्याणकारी योजनाओं पर अलग-अलग विभागों की 13 मनमोहक झांकियां निकाली गयीं, जिसे देख दर्शक का काफी उत्साहित रहे. सभी झांकियां अलग-अलग संदेश दे रही थीं. सभी मोबाइल फोन से झांकियों की झलकियों को रिकॉर्ड कर रहे थे. समारोह को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम थे. झांकी में बिहार शिक्षा परियोजना परिषद को प्रथम पुरस्कार मिला.इस साल बिहार शिक्षा परियोजना परिषद की झांकी को प्रथम पुरस्कार मिला. झांकी में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा से बेहतर करियर अवसरों और उच्च आय क्षमता से खुलते द्वार व आधुनिक तकनीकी शिक्षा की छटा दिखी. इसके साथ ही डिजिटल शिक्षा, बच्चों एवं शिक्षकों के लिए इ-लाइब्रेरी का विकास, विद्यालयों में लैब एवं स्मार्ट क्लास आदि को प्रदर्शित किया गया. झांकी प्रदर्शन में जीविका दूसरे स्थान पर रही. झांकी के जरिए बताया कि ‘जीविका दीदी की रसोई’ पूरे बिहार में पिछले 6 सालों से मिसाल कायम कर रही है. उद्योग विभाग के उपेंद्र महारथी शिल्प अनुसंधान संस्थान को तीसरा स्थान मिला. झांकी प्रमुख तौर पर वस्त्र उद्योग के विस्तार से बढ़ते रोजगार की झलक दिखी. साथ ही दर्शाया कि बिहार कपड़ा और चमड़ा उद्योग के लिए सबसे अच्छा गंतव्य है. बिहार अग्निशमन सेवा की झांकी को भी तीसरा स्थान मिला. झांकी में इस वर्ष अग्निशमन वाहन के साथ फाइटिंग मोटर साइकिल को भी शामिल किया गया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें