Bihar AIR Quality Index: उत्तर बिहार के बेतिया, मोतिहारी, मुजफ्फरपुर व दरभंगा सहित अन्य शहरों की हवा दिनों दिन प्रदूषित होती जा रही है. गुरुवार को पूरे देश में बेतिया की हवा सबसे खराब रही. दूसरे नंबर पर मोतिहारी रहा. बेतिया में प्रदूषण बढ़ने से एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआइ) रोज बढ़ रहा है. यहां का एक्यूआइ गुरुवार को 419 रहा, जबकि मोतिहारी का 412, दरभंगा का 398 और मुजफ्फरपुर का एक्यूआई 335 दर्ज किया गया.
हालांकि पश्चिम चंपारण में ही वायु गुणवत्ता का सबसे अच्छा सूचकांक जिले के मांगुराहा गेस्ट हाउस में दर्ज किया गया. मांगुराहा में एक्यूआई 95 दर्ज किया गया है. मौसम में बदलाव के साथ-साथ धुंध और कोहरे का असर वायु गुणवत्ता पर पड़ रहा है. नगर निगम की ओर से निर्माणाधीन मकानों के लिए नेट सेफ्टी अनिवार्य किया गया है. सड़कों की सफाई से पूर्व पानी के छिड़काव के निर्देश जारी किए गए हैं.
केंद्रीय पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड देश के 182 शहरों का एक्यूआई हर दिन जारी करता है, जिसमें बिहार के 24 शहर हैं. गुरुवार को बिहार के किसी भी शहर का एक्यूआई संतोषजनक नहीं था. सबसे ज्यादा बेतिया तो सबसे कम सासाराम का एक्यूआई 184 था.
-
बेतिया- 419
-
मोतिहारी- 412
-
छपरा- 325
-
बेगूसराय- 397
-
दरभंगा- 398
-
मुजफ्फरपुर- 335
-
समस्तीपुर- 314
-
हाजीपुर- 243