15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में बड़े पैमाने पर नौकरशाही में बदलाव, एक्साइज कमिश्नर सहित ये IAS अधिकारी बदले, देखें Full List

IAS Transfer In Bihar, Nitish Kumar : बिहार में एनडीए की सरकार बनने के बाद आज बड़ी प्रशासनिक सर्जरी की गई है. समान्य प्रशासन विभाग ने आठ आईएएस का ट्रासंफर पोस्टिंग किया है. पदस्थापना की प्रतीक्षा कर रहे के सेंथिल को कोसी प्रमंडल का आयुक्त बनाया गया है, जबकि शराबबंदी को लेकर लगातार उठ रहे सवालों के बाद उत्पाद एक निषेध विभाग के आयुक्त विनोद गुंजियाल का ट्रांसफर पशु पालन विभाग में कर दिया गया है.

Bihar news : बिहार में एनडीए की सरकार बनने के बाद आज बड़ी प्रशासनिक सर्जरी की गई है. समान्य प्रशासन विभाग ने आठ आईएएस का ट्रासंफर पोस्टिंग किया है. पदस्थापना की प्रतीक्षा कर रहे के सेंथिल को कोसी प्रमंडल का आयुक्त बनाया गया है, जबकि शराबबंदी को लेकर लगातार उठ रहे सवालों के बाद उत्पाद एक निषेध विभाग के आयुक्त विनोद गुंजियाल का ट्रांसफर पशु पालन विभाग में कर दिया गया है.

मिली जानकारी के अनुसार समान्य प्रशासन विभाग ने पदस्थापना की प्रतीक्षा में इंतजार कर रहे अमरेंद्र प्रताप को उद्योग विभाग का विशेष सचिव बनाया गया है. वहीं बी कार्तिकेय धनजी को उत्पाद विभाग का आयुक्त बनाया गया है. वे अभी तक पशुपालन विभाग में थे. वहीं सुश्री रंजीता को अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से श्रम विभाग में श्रमायुक्त पद पर ट्रांसफर किया गया है

बालामुरूगन डी पहले अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, निर्वाचन विभाग, पटना मे थे. अब उनका स्थानांतरण परियोजना निदेशक, बिहार ग्रामीण जीविकोपार्जन परियोजना; राज्य मिशन निदेशक, राज्य ग्रामीण जीविकोपार्जन मिशन आयुक्त, स्वरोजगार, ग्रामीण विकास विभाग में कर दिया गया है. वहीं गोपाल मीना को भी अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से जल संसाधन विभाग में विशेष सचिव के पद पर ट्रासंफर किया गया है.

Also Read: Bihar News : बिहार चुनाव में हार के बाद एक्शन में लालू यादव की पार्टी RJD, अब्दुल बारी सिद्दकी को ‘हराने’ वाले इस बडे़ नेता को किया सस्पेंड

Posted By : Avinish Kumar Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें