Bihar Election 2020 : चुनाव की तैयारियां तेज, आयोग ने राजनीतिक दलों से सोमवार तक मांगा लिखित सुझाव

Bihar Election 2020 बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा शुक्रवार को राजनीतिक दलों के साथ बैठक आयोजित की गयी. बैठक में सीइओ ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को विधानसभा की चुनावी तैयारी की जानकारी दी.

By Rajat Kumar | June 27, 2020 7:07 AM

पटना : बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा शुक्रवार को राजनीतिक दलों के साथ बैठक आयोजित की गयी. बैठक में सीइओ ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को विधानसभा की चुनावी तैयारी की जानकारी दी. उनको बताया गया कि अभी तक मतदाता सूची, बूथों का भौतिक सत्यापन, नयी इवीएम को मंगाने की तैयारी की जा रही है. इसी दिशा में सभी राजनीतिक दलों से विधानसभा चुनाव प्रचार में सामाजिक दूरी का पालन करने को लेकर सुझाव भी मांगा था. दलों द्वारा अपने-अपने सुझाव दिये गये. सीइओ ने राजनीतिक दलों से सोमवार तक इस दिशा में लिखित सुझाव देने की मोहलत दी.

इधर, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने विधानसभा चुनाव को लेकर डीएम के साथ शाम में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की. इसमें जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि मतदाता सतत अद्यतीकरण के तहत दूसरे राज्यों से बिहार लौटनेवाले योग्य मतदाताओं को चिह्नित कर उनका नाम मतदाता सूची में शामिल करें. साथ ही राज्य में सभी योग्य मतदाताओं की पहचान कर मतदाता सूची में नाम शामिल कराया जाये. इसके अलावा जिलों में जितने भी ऑनलाइन और ऑफलाइन आवेदन पत्र प्राप्त किये गये हैं उनका त्वरित निष्पादन किया जाये. सीइओ ने एक ही बूथ पर डुप्लिकेट वोटर के नाम को नियमानुकूल हटाने का निर्देश दिया. इसके अलावा राज्य के 25 जिलों में इवीएम की प्रथम स्तरीय जांच की समीक्षा की गयी.

Next Article

Exit mobile version